Ajinkya Rahane is still India’s No.5 in Tests: Sanjay Manjrekar

Ajinkya Rahane is still India’s No.5 in Tests: Sanjay Manjrekar


नई दिल्ली: पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और केएल राहुल (KL Rahul) के खराब प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. मांजरेकर की मानें तो रहाणे पिछले 2 सालों में अपने खराब प्रदर्शन के बावजूद नंबर 5 के लिए सबसे उपयुक्त बल्लेबाज हैं. उनके मुताबित केएल राहुल ने वनडे और टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है पर फिर भी राहुल को टेस्ट टीम में रहाणे की जगह नहीं मिलनी चाहिए. मांजरेकर के अनुसार केएल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी तब ही होगी जब राहुल घरेलू मैचों में बड़े स्कोर खड़े करेंगे.

यह भी पढ़ें- World Cup 2019 के भारत-पाक मैच पर बोले वकार यूनिस, इस गलती को किया याद

अपने यूट्यूब चैनल पर इस विषय पर बातचीत के दौरान मांजरेकर ने कहा, ‘केएल राहुल ने नंबर 5 पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हां रहाणे अब वैसे खिलाड़ी नहीं लगते जैसे वह अपने टेस्ट करियर के पहले 2 सालों में दिख रहे थे लेकिन मैं उन्हें फिर से उसी फॉर्म में वापसी करते हुए देखना चाहूंगा. कभी कभार ही ऐसा होता है लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता जैसा कि वह चाहता है. लेकिन उनके प्रदर्शन के आधार पर मुझे नहीं लगता कि टेस्ट मैचों में उनकी जगह राहुल के नाम पर विचार करना सही होगा.’

मांजरेकर ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में भी अपनी राय जाहिर की और कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सलामी बल्लेबाजों के तौर पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चुना जाना चाहिए. अगर रोहित और मयंक दोनों में से कोई चोटिल हो जाता है तो फिर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम में मौका मिलना चाहिए.

इस बारे में बात करते हुए मांजरेकर ने आगे कहा, ‘आखिरी बार जब वह (राहुल) टेस्ट क्रिकेट खेले थे तो बहुत प्रभावशाली नहीं रहे थे. केएल राहुल को टेस्ट स्तर पर मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए घरेलू स्तर पर ढेरों रन बनाने होंगे जैसा कि मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए किया. लेकिन अगर रोहित शर्मा फिट है तो फिर उन्हें मौका मिलना चाहिए. मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा असल में सलामी बल्लेबाज होंगे और पृथ्वी शॉ आपके दूसरा विकल्प होंगे.’





Source link