Delhi University Admission process for academic year 2020-21 starting today, students can apply online till 4th July | एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए आज से शुरू एडमिशन प्रोसेस, 4 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाय

Delhi University Admission process for academic year 2020-21 starting today, students can apply online till 4th July | एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए आज से शुरू एडमिशन प्रोसेस, 4 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाय


  • CBSE 12 वीं के परिणाम घोषित होने के बाद डीयू एक बार फिर खोलेगा पोर्टल
  • 63 कॉलेजों में संचालित यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी कोर्सेस के लिए होगा एडमिशन

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 12:42 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए एडमिशन प्रोसेस आज से शुरू हो रही है। यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स आज से डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स आवेदन की आखिरी तारीख 4 जुलाई तक अप्लाय कर सकते हैं। इसके अलावा CBSE 12 वीं के परिणाम घोषित होने के बाद डीयू एक बार फिर पोर्टल खोलेगा, जिससे स्टूडेंट्स फिर से आवेदन कर सके। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

5 कट ऑफ लिस्ट होगी रिलीज 

यह एडमिशन प्रोसेस 63 कॉलेजों में संचालित होने वाले यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी कोर्सेस के लिए आयोजित की जा रही है। हर साल की तरह इस साल भी 5 कट ऑफ लिस्ट रिलीज होगी। आखिरी  5वीं सूची जारी होने के बाद सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए विशेष कटऑफ सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा इस साल कुछ नियमों के मुताबिक पहले के 15% आरक्षण से ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत 10% को बढ़ाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।

  • यहां होमपेज पर प्रवेश सेक्शन पर जाएं।

  • कैटेगिरी चुनने के बाद खुद को रजिस्टर करने के लिए श्रेणी में जाएं

  • अब यहां मांगी गए आवश्यक सभी विवरण दर्ज करें।

  • CBSE के परिणाम प्राप्त करने के बाद अंकों को दोबारा अपडेट कर सकते हैं।

  • अंत में आवेदन शुल्क जमा करने के बाद एक कॉपी अपने पास रख लें।



Source link