- बाबा रामदेव ने आहार, नियम और योग के सहारे कोरोना को हराने के मंत्र दिए
- आयोजन में शामिल सभी लोगों को वर्ल्ड रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट की कॉपी ईमेल की जाएगी
दैनिक भास्कर
Jun 20, 2020, 11:20 PM IST
इंदौर. योग गुरु बाबा रामदेव ने इंदौर के लिए एक विशेष योग सत्र में योग के गुर सिखाए। रामदेव ने कोरोना से बचने के ख़ास मंत्र बताए। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के सरल तरीके भी सिखाए। बाबा रामदेव ने योग की महत्ता को भी विस्तार से समझाया।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि विशेष आग्रह पर बाबा रामदेव ने इंदौर के लिए ऑनलाइन योग सिखाया। ये कार्यक्रम बेहद कामयाब रहा। इसमें 10,648 लोगों ने एक साथ ऑनलाइन योग किया। यह संभवत: किसी भी शहर के लिए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सांसद ने कहा कि इंदौर बेहद विपरीत परिस्थितियों से निकलकर बाहर आया है। ऐसे में योग का महत्व बढ़ गया है। स्वामी रामदेव ने अनुलोम-विलोम, भ्रामरी समेत पांच प्राणायाम करने के लिए कहा। कई योगासन भी बताए। बाबा रामदेव ने आहार, नियम और योग के सहारे कोरोना को हराने के मंत्र दिया। खास बात यह है कि इस आयोजन में शामिल सभी लोगों को वर्ल्ड रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट की कॉपी ईमेल की जाएगी।