- 01 से 08 दिसंबर के बीच हुआ था भारतीय वन सेवा परीक्षा 2019 मेन्स का आयोजन
- सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के पर्सनालिटी टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी
दैनिक भास्कर
Jun 20, 2020, 04:20 PM IST
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन (IFS 2019) के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर इच्छुक गैर-अनुशंसित उम्मीदवारों के लिए स्कोर कार्ड जारी किए हैं। उम्मीदवार जो UPSC IFS परीक्षा 2019-20 के साक्षात्कार के दौर में उपस्थित हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।
01 से 08 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
आयोग ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन, 2019 का आखिरी परिणाम 04 मार्च, 2020 को घोषित किया गया था। आयोग द्वारा जारी UPSC IFS स्कोर सिर्फ एक साल के लिए ही मान्य होगा। भारतीय वन सेवा परीक्षा 2019 मेन्स का आयोजन 01 से 08 दिसंबर, 2019 तक किया था। वहीं, UPSC भारतीय वन सेवा का साक्षात्कार 10 से 14 फरवरी के बीच आयोजित किए गए थे। यह परीक्षा भारतीय वन सेवा में 90 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी।
पर्सनालिटी टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी
इससे पहले UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के सिलेक्शन प्रोसेस के तहत मुख्य परीक्षा के पर्सनालिटी टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया। UPSC के जारी इंटरव्यू शेड्यूल के मुताबिक पर्सनालिटी टेस्ट 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होंगे। इसका आयोजन विभिन्न तारीखों पर अलग-अलग सेशन में किया जाएगा। उम्मीदवार UPSC सिविल सर्विसेस 2019 इंटरव्यू शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर देख सकते हैं।