Various schemes will get momentum including Chambal Expressway | चंबल एक्सप्रेस-वे सहित विभिन्न योजनाओं को मिलेगी गति

Various schemes will get momentum including Chambal Expressway | चंबल एक्सप्रेस-वे सहित विभिन्न योजनाओं को मिलेगी गति


  • योजना के तहत केन्द्र सरकार को दी जाने वाली भूमि का चिन्हांकन भी कर लिया गया है

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 10:22 AM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश में चंबल एक्सप्रेस-वे सहित विभिन्न योजनाओं को गति मिलेगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार केन्द्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मुख्यमं शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां मंत्रालय में ग्वालियर चंबल क्षेत्र के विकास के संबंध में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। इस बैठक में बताया गया कि चंबल एक्सप्रेस-वे की मंजूरी से चंबल अंचल के विकास को नये आयाम मिलेंगे।

योजना के तहत केन्द्र सरकार को दी जाने वाली भूमि का चिन्हांकन भी कर लिया गया है। कुल 309 किलोमीटर क्षेत्र की प्रगति को साकार करने के लिए योजना से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री तोमर ने बताया कि वे इस सप्ताह केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा कर प्रक्रियाओं को गति देने के संबंध में चर्चा करेंगे।

इस बैठक में ग्वालियर नगर में ग्रीष्मकाल में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए चंबल नदी से पानी लेने, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल व्यवस्थाएं करने, अमृत योजना के क्रियान्वयन, प्रदेश में औषधीय पार्क के विकास, बीहड़ विकास योजना, आत्मनिर्भर भारत में कृषक वर्ग के उत्पादक संगठनों को लाभान्वित करने, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि आधुनिकीकरण, जैविक खेती के क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की।

बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश में कोरोना के संकट काल में मनरेगा से श्रमिकों को बड़ा सहारा मिला। अन्य राज्यों की तुलना में अधिक संख्या में जरूरत मंद लोगों को रोजगार मिला। प्रदेश के 24 जिलों की स्थिति पर प्रधानमंत्री जानकारी लेंगे। इस कार्य में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य है। मनरेगा कार्यों के तहत हर्बल गार्डन भी विकसित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तोमर ने ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र में मध्यप्रदेश की प्रगति और योजनाओं के बेहतर अमल की स्थिति को अनुभव किया है। किसानों के हित में उन्होंने तिवड़ा चना की खरीदी की मंजूरी दी, जिसके फलस्वरूप मध्यप्रदेश के किसानों से 1.5 लाख मीट्रिक टन से अधिक तिवड़ा चना की खरीदी की जा सकी। 



Source link