Bajaj CT100 (X-शोरूम प्राइज दिल्ली) – शुरुआती कीमत 42,790 रुपये
टूव्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की सबसे सस्ती बाइक CT100 है. BS6 Bajaj CT100 में 102cc, 4 स्ट्रोक और सिंगल सिलिंडर इंजन और एयर कूल्ड मोटर है. यह 7.9hp और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है.Hero HF Deluxe (X-शोरूम प्राइज दिल्ली) – शुरुआती कीमत 46,800 रुपये
हीरो मोटकॉर्प (Hero MotoCorp) ने HF Deluxe अलग-अलग वैरिएंट में मार्केट में उतारी है. जिनमें से सबसे सस्ती HF Deluxe में 97.2 cc है. Hero HF Deluxe में 97.2cc का इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 7.94 Bhp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस बाइक को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
TVS Sport (X-शोरूम प्राइज दिल्ली) – 52,500 रुपये
TVS Sport में 109.7cc का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन है, जो 8hp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसमें इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है.
ये भी पढ़ें : देश की टॉप ब्रांड मारुति, दमदार इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही ये 3 नई गाड़ियां
TVS Radeon (X-शोरूम प्राइज दिल्ली) – 59,742 रुपये
TVS Radeon कम कीमत में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है बल्कि यह सबसे अच्छे ऑल-राउंड पैकेजों में से एक है जिसे आप कम्यूटर सेगमेंट में खरीद सकते हैं. इसमें 109.7cc का इंजन है जो 8.08 bhp की पॉवर देता है. यह बाइक इलेक्ट्रिक स्टार्ट है. 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर्स के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील और स्मार्ट-लुक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) भी दी हुई है. डिस्क ब्रेक साथ टॉप मॉडल की कीमत 65,742 है.
ये भी पढ़ें : इस धांसू स्कूटर का आया नया एडिशन, लॉन्चिंग के पहले ही बिक गई पूरी यूनिट
Bajaj Platina 110 H-Gear (X-शोरूम प्राइज दिल्ली) – 60,000 रुपये
बजाज प्लेटिना सबसे अच्छी मोटरसाइकिलों में से एक है जिसमें 110 एच-गियर (110 H-Gear) है. नई Platina अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें स्पेशल Highway-Gear दिया गया है. इसमें 115.45cc का इंजन दिया गया है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81 NM का टॉर्क देता है. बाइक में अब 5 स्पीड गियर मिलेंगे. 17 इंच के ट्यूबलेस टायर, 11-लीटर का फ्यूल टैंक है.
Honda CD110 Dream (X-शोरूम प्राइज दिल्ली) – 64,505 रुपये
Honda CD110 Dream में 109.51 cc का इंजन है, जो 8.6hp की पावर और 5500 rpm पर 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. होंडा के अन्य बीएस6 टू-वीलर्स की तरह CD 110 Dream में भी साइलेंट-स्टार्ट फीचर मिलता है.