लकवाग्रस्त पत्नी को साइकिल में लटकाकर घर के लिए निकला 75 वर्षीय बुजुर्ग, अस्पताल से नहीं मिला एंबुलेंस- Due to District hospital Raisen negligence old man forced to take paralyzed wife home on cycle jhnj | raisen – News in Hindi

लकवाग्रस्त पत्नी को साइकिल में लटकाकर घर के लिए निकला 75 वर्षीय बुजुर्ग, अस्पताल से नहीं मिला एंबुलेंस- Due to District hospital Raisen negligence old man forced to take paralyzed wife home on cycle jhnj | raisen – News in Hindi


महिला लकवा (Paralysis) से पीड़ित थी, इसलिए बैठ नहीं पाती थी.

पति पूरनलाल ने बताया कि डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन (District Hospital, Raisen) सहित कई डॉक्टरों से गुहार लगाई कि उनके पास वाहन नही हैं, पत्नी को घर भिजवा दिया जाए, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. इसलिए उसे अपनी पत्‍नी को साइकिल (Cycle) पर लटकाकर घर ले जाना पड़ा.

रायसेन. आज पूरा देश फादर्स डे (Father’s Day) मना रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर 75 वर्षीय एक पिता की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मानवता शर्मसार होती दिख रही है. पूरा मामला मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) का है. स्वास्थ्य खराब होने पर बमोरी निवासी 75 वर्षीय वृद्ध पति पूरनलाल ने अपनी पत्नी मोहन बाई को जिला अस्पताल (District Hospital) रायसेन में भर्ती कराया था. इलाज के बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. चूंकि महिला लकवा (Paralysis) से पीड़ित थी, इसलिए बैठ नहीं पाती थी. लिहाजा पति उसे साइकिल पर कपड़े के सहारे लटकाकर घर के लिए निकल पड़े.

पति पूरनलाल ने बताया कि डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन सहित कई डॉक्टरों से गुहार लगाई कि उनके पास वाहन नही हैं, पत्नी को घर भिजवा दिया जाए, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. इसलिए साइकिल पर लटकाकर घर ले जाना पड़ा.

कांग्रेस नेता ने की मदद

साइकिल में पत्नी को लटका कर जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर घर जा रहे पूरनलाल पर करीब 20 किलोमीटर पैदल चलने के बाद भोपाल के पास कांग्रेस के किसान नेता देवेंद्र पटेल की नजर पड़ी. देवेंद्र अपनी कार से नरसिंहपुर जा रहे थे. उन्होंने तत्काल अपनी कार रोकी और पुरानलाल से पूरी जानकारी लेने के बाद आर्थिक मदद की. फिर पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी को कॉल कर उनके बारे में जानकारी दी. प्रभुराम चौधरी की पहल पर रायसेन तहसीलदार अजय प्रताप पटेल ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से महिला को घर भिजवाया.जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही

ऐसा नहीं है कि डिस्चार्ज करते समय अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ को जानकारी नहीं थी कि पूरनलाल के पास पत्नी को ले जाने के लिए कोई साधन नहीं है. लेकिन सब जानते हुए अस्पताल ने लापरवाही दिखाई. लकवाग्रस्त पत्नी को साइकिल से ले जाने के लिए छोड़ दिया. ऐंबुलेंस मुहैया कराना मुनासिब नहीं समझा.

पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द

इस मामले में पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सोशल मीडिया पर दर्द शेयर करते हुए लिखा कि दोपहर क्षेत्र के एक जागरूक नागरिक देवेंद्र पटेल ने फोन पर सूचना दी कि पूरनलाल अपनी लकवाग्रस्त धर्मपत्नी को साइकिल पर लेकर जिला अस्पताल रायसेन गांव के लिए रवाना हुए हैं. यह सुनते ही मामले की गंभीरता और उनके कष्ट का अंदाजा मुझे हो गया. मेरे अनुरोध पर तहसीलदार अजय पटेल ने तत्काल एम्बुलेंस भेजकर महिला को घर भिजवाया. और मानवता की मिसाल पेश की. (रिपोर्ट- देवराज दुबे)



First published: June 21, 2020, 4:53 PM IST





Source link