Jabalpur News In Hindi : Confusion arose over teachers’ leave | शिक्षकों के अवकाश को लेकर भ्रम की स्थिति बनी

Jabalpur News In Hindi : Confusion arose over teachers’ leave | शिक्षकों के अवकाश को लेकर भ्रम की स्थिति बनी


दैनिक भास्कर

Jun 21, 2020, 04:09 AM IST

जबलपुर.  केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के अवकाश को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह यह है कि एचआरडी मिनिस्टर ने कहा है कि 15 अगस्त तक छात्रों को स्कूल नहीं आना है, लेकिन शिक्षकों के अवकाश के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। वहीं मप्र सरकार ने स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के लिए 30 जून तक अवकाश घोषित किया है। ऐसी स्थिति में केन्द्रीय विद्यालयों के प्राचार्य शिक्षकों को मैसेज भेजकर स्कूल बुला रहे हैं। अखिल भारतीय केन्द्रीय विद्यालय शिक्षक संघ का कहना है कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर संभाग के अंतर्गत 50 केन्द्रीय विद्यालय आते हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 20 जून को केन्द्रीय विद्यालय खुलने थे, लेकिन एचआरडी मिनिस्ट्री की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है कि शिक्षकों को स्कूल आना है या नहीं। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम तिवारी और महासचिव मुकुट बिहारी अग्रवाल ने कई बार एचआरडी मिनिस्ट्री और केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मुख्यालय को पत्र लिखकर शिक्षकों के संबंध में आदेश जारी करने की माँग की, लेकिन अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। 



Source link