Title: Irfan Pathan on what went wrong with his India career

Title: Irfan Pathan on what went wrong with his India career


नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने दावा किया है कि वह वनडे क्रिकेट में भारत के बेस्ट ऑलराउंडर बन सकते थे. लेकिन उनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और इसी वजह से वो भारत के बेस्ट ऑलराउंडर नहीं बन पाए. इरफान को इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि उन्होनें इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच महज 27 साल की उम्र में ही खेल लिया था. इरफान को यह भी लगता है कि वो भारतीय टीम को और भी बहुत कुछ दे सकते थे पर ऐसा हो नहीं सका क्योंकि उन्हें समय से पहले ही टीम से बाहर कर दिया गया था. बस फिर होना क्या था, मायूस इरफान ने 27 साल की कम उम्र में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

इरफान ने एक वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा, ‘मुझे सच में लगता है कि वनडे इंटरनेशनल प्रारूप में मैं भारत का बेस्ट ऑलराउंडर हो सकता था. ऐसा हुआ नहीं क्योंकि मुझे ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. मैंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 27 साल की उम्र में ही खेल लिया था.’

इसमें कोई शक नहीं कि इरफान 27 साल की उम्र में रिटायरमेंट को लेकर काफी निराश थे, लेकिन अब उन्हें इस बात का गम बिल्कुल भी नहीं सताता. इरफान को इस बात की खुशी है कि उन्होनें भारतीय टीम को कई बार मुश्किलों से बाहर निकाला और अपने योगदान से जीत दिलाई.

इस बारे में बात करते हुए इरफान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मैं 35 साल की उम्र तक खेलता तो हालात बेहतर होते. लेकिन अब सब बीत चुका है. मैंने जितने भी मैच खेले मैच-विनर की तरह खेले. मैं ऐसे खिलाड़ी के तौर पर खेला जिसने अंतर पैदा किया. अगर मैंने सिर्फ एक विकेट लिया, मैच का पहला विकेट, इसने टीम पर काफी अंतर डाला. मैंने बल्ले से जितनी भी पारियां खेलीं, मैंने अंतर पैदा करने के लिए खेलीं.’

यहां आपको याद दिला दें कि इरफान पठान ने 19 साल की उम्र में जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था तो उनकी गेंदबाजी ने सबको हैरान कर दिया था. इरफान की गेंदबाजी में गजब का पैनापन था और इसलिए वो 59 वनडे मैचों में 100 विकेट लेने में कामयाब हो गए थे. पठान ऐसा करने वाले पहले भारतीय बॉलर बने थे. इरफान के इस रिकॉर्ड को सालों बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तोड़ा था.   





Source link