Indian Cricketer Suresh Raina sing a song with Sid-K on world music day | रैना ने वर्ल्ड म्यूजिक डे पर आजमाया गायकी में हाथ, इस गायक के साथ मिलकर छेड़े सुर

Indian Cricketer Suresh Raina sing a song with Sid-K on world music day | रैना ने वर्ल्ड म्यूजिक डे पर आजमाया गायकी में हाथ, इस गायक के साथ मिलकर छेड़े सुर


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) खब्बू बल्लेबाज हैं और फुर्तीले फील्डर हैं. ये दोनों बात हम जानते हैं. लेकिन सुरेश रैना के अंदर क्रिकेट से इतर भी कई सारी खूबियां छिपी हुई हैं, जो उनके नजदीक रहने वाले लोगों के अलावा शायद अन्य लोगों में बहुत कम ही जानते हैं. इन्हीं खूबियों में से एक है उनका गाना गाने का शौक. रैना बहुत शानदार गाते हैं, इस बात का खुलासा कई बार उनके साथी क्रिकेटरों ने अपने इंटरव्यू में किया है. ड्रेसिंग रूम चाहे टीम इंडिया का रहा हो या आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) का या रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का, हर जगह साथी क्रिकेटरों को रैना की मधुर आवाज में पुराने फिल्मी तरानों का लुत्फ उठाने का मौका मिला है. रैना ने 21 जून के वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर अपनी इस मधुर आवाज का अहसास लेने का मौका अपने फैंस को भी दिया है. उन्होंने एक गाना गाया है, जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

सिड-के के साथ मिलकर गाया है गाना
सुरेश रैना ने यूट्यूबर गायक और कंपोजर सिड-के के साथ मिलकर गाना गाने का यह लुत्फ लिया है, जिसे सिड-के ने यूट्यूब पर भी शेयर किया है. एक पुरानी हिंदी फिल्म के गाने “एक अजनबी हसीना से यूं मुलाकात हो गई” को सिड-के ने अपनी प्रतिभा से नई धुन के साथ कंपोज किया है. इसी धुन पर सिड-के और रैना ने एक साथ मिलकर इस गाने की पंक्तियां गुनगुनाई हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इसके वीडियो में सिड-के गिटार भी बजा रहे हैं, जबकि रैना खड़े होकर उनके साथ लाइनें गुनगुना रहे हैं. रैना ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”सीधा दिल से. #worldmusicday संगीत मेरे लिए हर पहलू से मेडिटेशन  जैसा है. मैच से पहले हो या मैच जीतने के बाद. संगीत मुझे जागृत रखता है, इसलिए आज मेरे कुछ फेवरेट गाने मेरे टेलेंटिड भाई सिड-के के साथ. वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर यह एक सीधा दिल से.”

 

 

 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

 

सिड ने बताया अपना सपना पूरा होने जैसा
सिड-के ने भी इसी वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसे अपना सपना पूरा होने जैसा बताया है. सिड ने कैप्शन में लिखा,”सुरेश रैना भाई के साथ स्क्रीन शेयर करना और साथ मिलकर जैम आयोजित करना, वो भी वर्ल्ड म्यूजिक डे और फादर्स डे के मौके पर, यह बिल्कुल सपने जैसा अहसास है.” सिड ने आगे अपने पापा को याद करते हुए लिखा,”ऐसा लगता है कि मानो मेरे डैड ने स्वर्ग से आशीर्वाद भेजा है. मैं आपको मिस करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आपको खुशी और गर्व का अहसास करा पाऊंगा.”

एक फिल्म में भी गाना गा चुके हैं सुरेश रैना

सुरेश रैना इससे पहले एक फिल्म “मेरठिया गैंगस्टर्स” में भी एक गाना गा चुके हैं. उस फिल्म के म्यूजिक को जी म्यूजिक ने रिलीज किया था. सुरेश का गाना गाते हुए वीडियो यूट्यूब पर जमकर चर्चित हुआ था. इसके अलावा बीसीसीआई (BCCI)के एक फंक्शन में भी रैना का महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ गाना  गाते हुए वीडियो शेयर हो चुका है.





Source link