Indore News In Hindi : Transporter Shot By Masked Criminals In Indore Kuti Chauraha | परिचित से फोन पर बात करते जा रहे ट्रांसपाेर्टर काे नकाबपाेश बाइक सवाराें ने गाेली मारी, गोली पीठ में लगी

Indore News In Hindi : Transporter Shot By Masked Criminals In Indore Kuti Chauraha | परिचित से फोन पर बात करते जा रहे ट्रांसपाेर्टर काे नकाबपाेश बाइक सवाराें ने गाेली मारी, गोली पीठ में लगी


  • पीथमपुर के कुटी चाैराहे की घटना, परिचित के अनुसार घायल को पहले भी दो बार टक्कर मारने का हुआ प्रयास

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 07:09 PM IST

पीथमपुर-सागाैर. धार जिले के पीथमपुर में कुटी चाैराहा पर साेमवार सुबह एक ट्रांसपाेर्टर काे अज्ञात बदमाशों ने गाेली मार दी। दाे बाइक सवाराें द्वारा चलाई गई गाेली उनकी पीठ में लगने से वे गंभीर घायल हाे गए। उन्हें तत्काल महू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10.52 बजे कुटी चौराहा पर प्रभातम काॅलोनी स्थित अपने घर से ऑफिस जा रहे हनुमान ट्रांसपोर्ट के संचालक राजेंद्र ओझा काे दाे नकाबपाेश बाइक सवार युवकाें ने गोली मारी और फरार हो गए। घटना के दौरान ट्रांसपोर्टर ओझा अपने परिचित से फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान बगैर नंबर की बाइक पर आए नकाबपाेश युवकाें ने वारदात को अंजाम दिया। गाेली लगते ही ओझा नीचे गिर गए, खुद काे संभालते हुए उन्हाेंने अपने परिचित गुंजन सिंह चौहान को फोन लगाया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे माैके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें महू के एक निजी अस्पताल लेकर गए। उनके परिचित चौहान ने बताया एक महीने पहले भी ओझा पर दो बार अज्ञात वाहनों के द्वारा टक्कर मारने का प्रयास किया जा चुका है। हालांकि इस घटना के बारे में पुलिस में रिपाेर्ट संबंधी काेई जानकारी नहीं है।

थाना उपनिरीक्षक बीसी तंवर ने बताया घायल ट्रांसपाेर्टर काे गंभीर अवस्था में महू भेज गया। उनके शरीर से गोली निकाल ली गई है। घटनास्थल कुटी चौराहा सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे। साथ ही मोबाइल से कॉल डिटेल भी ली जाएगी। घटना संभवतः व्यावसाय संबंधी हाे सकती है। घायल ट्रांसपाेर्टर से चर्चा के बाद जांच शुरू की जाएगी।



Source link