- Hindi News
- Sports
- UEFA Has Helped 100 Lakh Children In 100 Countries In 5 Years, 24 Thousand Of Them Have Also Seen International Matches.
नियाेनएक महीने पहले
- कॉपी लिंक
बच्चों को फुटबॉल और किट्स देने के अलावा बड़े खिलाड़ियों से मिलने का मौका दिया जाता है। -फाइल
- यूएफा ने 5 साल पहले बच्चों को मदद देने के लिए फाउंडेशन बनाया
- इसका उद्देश्य बच्चों के लिए मैदान बनाने के अलावा उन्हें किट्स मुहैया कराना है
यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) ने 2015 में बच्चों को मदद देने के लिए फाउंडेशन बनाया। पिछले पांच साल में इसके जरिए 100 देश के 10 लाख बच्चों की मदद की जा चुकी है। मदद पाने वालों में 35% लड़कियां हैं।
इसका उद्देश्य बच्चों के लिए मैदान बनाने के अलावा उन्हें सामान और किट्स मुहैया कराना है। इसके अलावा अब तक 34 टन खेल सामग्री दी जा चुकी है। स्कूलों में 35000 फुटबॉल दिए गए हैं। इन बच्चों को मदद देने के अलावा बड़े खिलाड़ियों से मिलने का अवसर दिया जाता है, जिससे वे अपने चहेते खिलाड़ियों से मिल सकें।
बच्चों को इंटरनेशनल खिलाड़ियों से मिलाया जाता है
अब तक 24 हजार बच्चों को इंटरनेशनल मैच देखने का मौका मिला है। यूएफा फाउंडेशन के महासचिव अर्स क्लूसर ने कहा कि हम इसके माध्यम से अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर से दूर खिलाड़ियों की मदद करना चाहते हैं। पिछले 5 साल से हम इस दिशा में अच्छा काम कर रहे हैं। 245 प्रोजेक्ट पर काम हुआ है। इसमें से 131 पर काम जारी है।
0