स्टेडियम में हजारों लोग मौजूद थे (फाइल फोटो)
दरअसल फाइनल मैच खेलने के 12 दिनों बाद इसका ऐलान किया गया कि पांच खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हैं और फाइनल मुकाबला हजारों लोगों के सामने खेला गया था
मगर एक लालच ने हजारों फैंस को खतरे में डाल दिया है. दरअसल हजारों लोगों के बीच कई मैच खेलने के बाद सर्बियन क्लब रेड स्टार बेलग्रेड के पांच फुटबॉलर्स की कोरोना पॉजिटिव आई है और इसकी घोषणा करीब 18 हजार लोगों के बीच पार्टीजन बेलग्रेड के खिलाफ मुकाबला खेलने के 12 दिनों बाद की गई. कोरोना महामारी शुरू के बाद यूरोप में अब तक भी सबसे ज्यादा भीड़ थी.
दरअसल सर्बियन सरकार ने इस महीने के शुरुआत में लॉकडाउन में थोड़ी छूट दे दी थी और असीमित लोगों के साथ बाहर जाने की अनुमति दी गई थी.यह भी पढ़ें :
सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक पर कोरोना वायरस का खतरा, आज आएगी रिपोर्ट
शनिवार को रेड स्टार बेलग्रेड और प्रोलेटर के बीच सीजन का फाइनल मैच खेला गया, जहां बेलग्रेड ने अपने 10 हजार फैंस के सामने सर्बियन खिताब जीता था. क्लब के अनुसार पांच में चार खिलाड़ी आखिरी मैच में नहीं खेले थे, क्योंकि उन्हें खुद में कोरोना के लक्षण लग रहे थे. रेड स्टार ने कहा कि खिलाड़ी अब ठीक हैं और वो आईसोलोशन में हैं और क्लब की मेडिकल टीम से लगातार संपर्क में हैं.