तीनों चीनी फर्मों को महाराष्ट्र के तालेगांव जिले में निवेश करना था
तीनों प्रोजेक्ट ग्रेट वॉल मोटर्स (3,700 करोड़ रुपये मूल्य), पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस (1,000 करोड़ रुपये) और हेंगली (250 करोड़ रुपये) के प्रोजेक्ट पर लगी रोक.
इन तीन प्रोजेक्ट को किया रद्द
ये तीनों प्रोजेक्ट ग्रेट वॉल मोटर्स (3,700 करोड़ रुपये मूल्य), पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस (1,000 करोड़ रुपये) और हेंगली (250 करोड़ रुपये) के थे. हाल ही में किए गए मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 पहल के दौरान उन पर हस्ताक्षर किए गए थे. तीनों चीनी फर्मों को महाराष्ट्र के तालेगांव जिले में निवेश करना था. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार चीनी समझौता ज्ञापनों पर पहले केंद्र की निवेश नीति बनाने की प्रतीक्षा करेगी.
ये भी पढ़ें :- भारत के साथ-साथ अब चीन ने ब्रिटेन के लोगों के साथ भी किया धोखा, किया ये कामग्रेट वॉल मोटर्स के सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी 18 को बताया कि कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से एमओयू के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि कंपनी उत्पादन शुरू करने और 2021 में अपनी पहली कार लॉन्च के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है.
केंद्र की सलाह पर लिया निर्णय
उद्योग मंत्री सुभाष देसाई के अनुसार, केंद्र सरकार से सलाह करके ही इन समझौतों पर अभी आगे न बढ़ने का फैसला किया गया है. इन समझौतों पर चीन और भारत के बीच तनाव के पहले हस्ताक्षर किए गए थे. सुभाष देसाई ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने चीनी कंपनियों के साथ किसी और समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करने की सलाह दी है. महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पीएम मोदी को इस मसले पर साथ देने का भरोसा दिलाया था साथ ही कहा, भारत मजबूत है, मजबूर नहीं.
First published: June 23, 2020, 3:12 PM IST