BMW में आएगा ये नया फीचर
Apple ने iOS 14 के कई नए फीचर्स में कन्फर्म किया कि iPhone में CarKey ऑप्शन आएगा जिससे बिना चाबी के भी कार को खोला जा सकेगा. ये पहले 2021 BMW 5 series में देखने को मिलेगा.
नहीं रखनी होगी कार की keys
कार की keys को पूरे टाइम संभालना एक बेहद मुश्किल काम होता है. कई बार चाबी खो जानें से बहुत दिक्कत भी होती है. इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए इस फीचर को लाया जा रहा है. नए NFC सिस्टम के द्वारा केवल कार के हैंडल पर टैप करके अनलॉक किया जा सकता है.
Apple just announced CarKey. The feature will let you unlock your car with just your iPhone (you can even digitally share the key with others). The BMW 5 Series will be the first the feature the tool. #WWDC2020 #WWDC20 https://t.co/UtQqLkg16I pic.twitter.com/mHNwZqCc72
— WIRED (@WIRED) June 22, 2020
iPhone टच करने से स्टार्ट होगी कार
इस नई टेक्नोलॉजी से यूजर को चार्जिंग पैड पर सिर्फ iPhone लगाना होगा और इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन को पुश करना होगा. इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि कार का मालिक किसी भी iPhone यूजर के साथ इस अनलॉक सिस्टम को शेयर कर सकता है. चाहे व्यक्ति दूर ही क्यों ना हो.
वर्तमान में बाजार में इस तरह की अभी तक कोई कार नहीं बनी है. लेकिन कंपनी ने दावा किया कि नई 2020 बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ में यह फैसिलिटी दी होगी और इसे अगले महीने संयुक्त राज्य में लॉन्च किया जाएगा. Apple iOS 13 में भी इस सुविधा को लाने की कोशिश कर रहा है जिस पर Apple के अधिकांश डिवाइस चलते हैं.
First published: June 23, 2020, 11:37 AM IST