Australian Test captain Tim Paine on India vs Australia Boxing Day Test Series News Updates | ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा- कोरोना के कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट को पर्थ में शिफ्ट कर पूरे दर्शकों के बीच कराया जा सकता है

Australian Test captain Tim Paine on India vs Australia Boxing Day Test Series News Updates | ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा- कोरोना के कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट को पर्थ में शिफ्ट कर पूरे दर्शकों के बीच कराया जा सकता है


एक महीने पहले

  • कॉपी लिंक

2018 में 4 टेस्ट की सीरीज में विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने टिम पेन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था।

  • भारतीय टीम को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है
  • 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे और फिर 3 जनवरी को सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट खेला जाएगा

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा कि भारत के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट दर्शकों से भरे स्टेडियम में होना चाहिए। टीम भी यही चाहती है। हाल ही में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने स्टेडियम में 25% दर्शकों को आने की मंजूरी दी है। टिम पेन को लगता है कि विक्टोरिया राज्य में कोरोना के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं। ऐसे में मेलबर्न में 26 दिसंबर को होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट को पर्थ में शिफ्ट किया जा सकता है।

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्टूबर में तीन टी-20 खेलना है। इसके बाद टीम वहीं पर 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी। फिर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में ही 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज भी खेलना है। इसकी शुरुआत 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी।

विक्टोरिया में कोरोना मामले बढ़ने से मैच शिफ्ट होने की आशंका
विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने सिडनी मॉर्निंग हैराल्ड से कहा, ‘‘बतौर खिलाड़ी हम सभी सबसे सुरक्षित जगह पर ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के बीच मैच खेलना चाहते हैं। बॉक्सिंड डे जैसे बड़े मौके पर हर कोई एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) में होने वाले मैच का हिस्सा बनना चाहता है। आशंका है कि विक्टोरिया में बढ़ते कोरोना के चलते मैच को शिफ्ट किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो देश में कई वर्ल्ड क्लास स्टेडियम हैं, जो ऑप्शन हो सकते हैं।’’

‘यह बड़ी सीरीज कैसे होगी, कोई नहीं जानता’
पेन ने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखते हुए कह सकता हूं कि सबकुछ शेड्यूल के हिसाब से सही चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समर में हम जहां भी मैच खेलेंगे, वहां दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी होगी। यह बड़ी सीरीज कैसे होगी, हम नहीं जानते। इसका जवाब आज कोई भी नहीं दे सकता, क्योंकि हर हफ्ते बहुत कुछ बदल रहा है। इस लिहाज से तीन या चार महीने बाद क्या होगा, कुछ नहीं पता।’’

शिफ्ट होने पर ऑप्टस स्टेडियम में हो सकता है बॉक्सिंग डे टेस्ट
प्रधानमंत्री की मंजूरी के बावजूद यह सरकार पर डिपेंड होगा कि वे बॉक्सिंग डे टेस्ट को खाली स्टेडियम में कराते हैं, या फिर कुछ दर्शकों को मंजूरी देते हैं। यदि यह मैच पर्थ में शिफ्ट किया जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया बोर्ड इसे ऑप्टस स्टेडियम में पूरे दर्शकों के साथ करा सकता है। इस स्टेडियम की कैपेसिटी 60 हजार दर्शकों की है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह मैच मेलबर्न में ही बगैर दर्शकों के कराया जाना तय हुआ है।

0



Source link