BJP दफ्तर में बेहोश होकर गिरीं सांसद साध्‍वी प्रज्ञा, श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी प्रदर्शनी में थीं मौजूद- Sadhvi Pragya Singh Thakur fell unconscious at Shyama Prasad Mukherjees exhibition NODBK | bhopal – News in Hindi

BJP दफ्तर में बेहोश होकर गिरीं सांसद साध्‍वी प्रज्ञा, श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी प्रदर्शनी में थीं मौजूद- Sadhvi Pragya Singh Thakur fell unconscious at Shyama Prasad Mukherjees exhibition NODBK | bhopal – News in Hindi


लोगों ने उन्‍हें किसी तरह से उठाकर कुर्सी पर बिठाया.

श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) प्रदर्शनी में मौजूद भोपाल से बीजेपी सांसद साध्‍वी प्रज्ञा अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ीं.

भोपाल. इस वक्‍त भोपाल (Bhopal) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी सांसद साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (BJP MP Sadhvi Pragya Singh Thakur) की तबियत अचानक बिगड़ गई. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) प्रदर्शनी में मौजूद साध्‍वी प्रज्ञा अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ीं. लोगों ने उन्‍हें किसी तरह से उठाकर कुर्सी पर बिठाया. वहीं, प्रदर्शनी के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धारा 370 खत्म करने का श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया है. अब मुखर्जी के सपनों का भारत बनेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनेगा.

बता दें कि बीते 30 मई को प्रज्ञा सिंह ठाकुर की गुमशुदगी के पोस्टर भोपाल में लगाए गए थे. इसके एक दिन बाद यादिन 31 मई को उनके दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS) में भर्ती होने की खबर सामने आई थी. सूत्रों के मुताबिक, साध्वी प्रज्ञा स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण पिछले काफी समय से दिल्ली के अस्‍पताल में भर्ती थीं. उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए कहा था कि उनकी हालत ठीक नहीं है. उन्हें एक आंख से दिखना बंद हो गया है. दूसरी से भी धुंधला और केवल 25 प्रतिशत दिख रहा है. साथ ही ब्रेन से लेकर रेटीना तक में सूजन और पस है. डॉक्टरों ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को बातचीत करने से मना किया था. भोपाल में अपने लापता होने के पोस्टर चस्पाने पर उन्होंने कहा था कि ये कांग्रेस की घृणित हरकत है. लॉकडाउन (Lockdown) में वो जरूर दिल्ली में हैं लेकिन, उनकी पूरी टीम भोपाल संसदीय क्षेत्र में तत्पर है.

कांग्रेस को लिया था आड़े हाथ
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि कांग्रेस के नेता उनके बारे में बेसिर-पैर की बातें कह रहे हैं. मैं आज जिन बीमारियों से परेशान हूं यह कांग्रेस की सरकारों द्वारा दी गई हैं. सांसद प्रज्ञा ठाकुर से जुड़े सूत्रों का कहना था कि उन्हें सिर, आंख और कमर में परेशानी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने साध्वी को आराम की सलाह दी थी. सूत्रों का कहना था कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान प्रज्ञा ठाकुर को काफी प्रताड़ित किया गया था. इस दौरान उनकी आंख और सिर में चोट लग गई थी. इसके अलावा उन्हें कमर में भी दर्द शुरू हुआ था. 



First published: June 23, 2020, 10:49 AM IST





Source link