- विजयनगर, मांगलिया, राजेंद्र नगर, महू नाका, कलेक्टर, पलासिया समेत ज्यादतर इलाके भीगे
दैनिक भास्कर
Jun 23, 2020, 09:20 PM IST
इंदौर. मानसून घोषित होने के बाद मंगलवार को एक बार फिर से बादल मेहरबान तो हुए, लेकिन बारिश टुकड़ों में हुई। कहीं बूंदाबांदी हुई तो कहीं हल्की बारिश हुई। शाम को करीब आधे घंटे तक बदरा बरसे, लेकिन एक जैसी बारिश नहीं हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात की ओर से सक्रिय हुआ सिस्टम यहां आते-आते कमजोर पड़ गया है। विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके बाद इंदौर एक बार फिर से तर हाेगा। हालांकि इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
मंगलवार सुबह आसामान पर धूप निकली, लेकिन दोपहर होते-होते बादल छाने लगे। शाम होते-होते, विजयनगर, मांगलिया, राजेंद्र नगर, महू नाका, कलेक्टर, पलासिया सहित ज्यादतर इलाके भीगे। मानसून घोषित हुए आठ दिन बीत गए हैं पर एक भी दिन घनघोर बारिश शहर में नहीं हुई है। पिछले साल भी इस समय प्री-मानसून बरसना शुरू हुआ था। 28 जून तक पानी 4 इंच से ज्यादा बरस गया तो फिर मानसून घोषित किया था। इसके पहले सोमवार रात को भी कुछ क्षेत्राें में हल्की बारिश हुई।