कार खरीदने का अच्छा मौका
लॉकडाउन के बाद अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है.
एसबीआई ने ट्वीट किया, ‘कार के लिए विकल्प देख रहे हैं तो हम दे रहे हैं ये मौका. YONO ऐप से TATA टियागो को बुक करें और 3000 रुपये तक की एसेसरी फ्री में पाएं. बुक करने के लिए एप्लिकेशन डाउनलोड करें.’
Looking for best deals? Let us drive you in the right direction. Book your TATA Tiago on YONO and get amazing discounts and accessories worth Rs 3,000 for free. Hurry download the app now: https://t.co/wWHot51u7y #YONOSBI #Discounts #TataTiago #TataMotors #Tiago #SeriouslyFun pic.twitter.com/ukl0IvXGzf
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 23, 2020
वहीं अगर आप इस गाड़ी के लिए SBIYONO के जरिए ऑटो लोन लेते हैं तो बिना किसी परेशानी आसानी से कुछ ही मिनटों में आपको मात्र 7.75 फीसदी ब्याज दर पर ऑटो लोन मिल जाएगा. बैंक का ये ऑफर सिर्फ 30 जून तक वैलिड है. बैंक ने यह बात साफ़ तौर पर बताई है कि गाड़ी की सेल और सर्विस की लेकर उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है.
आइए जानें गाड़ी की खासियत
TATA टियागो में नया बीएस-कम्पलाइंट वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. BS-6 मॉडल में आपको 1.2-litre, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो कि 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च की गई हैं.
First published: June 25, 2020, 5:56 AM IST