कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-Election) से पहले सियासत चरम पर है. इस बीच नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और 150 अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ 341, 188, 143, 269, और आईपीसी की धारा 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिग्विजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बीते 24 जून को भोपाल में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में एक साइकिल रैली निकाली थी. इस रैली के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Madhya Pradesh: FIR registered against Congress leader Digvijaya Singh & 150 other party workers u/s 341,188,143, 269,& 270 of the IPC. Digvijaya Singh along with party workers yesterday took out a cycle protest in Bhopal against hike in fuel prices.(Pic from yesterday’s protest) pic.twitter.com/qZddlgcRGb
— ANI (@ANI) June 25, 2020
लगातार बढ़े रहे दाम
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. लगातार 19वां दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. 24 जून को पेट्रोल को छोड़ डीजल के दाम बढ़े थे. गुरुवार को भी दोनों के दामों में फिर इज़ाफा हो गया. भोपाल में 19वें दिन पेट्रोल में प्रति लीटर 16 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जबकि डीजल के दाम 13 पैसे बढ़े. भोपाल में पेट्रोल अब ₹90 प्रति लीटर के करीब पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है. इससे आज के दाम प्रति लीटर ₹87 55 पैसे हो गए हैं. डीजल प्रति लीटर 79 46 पैसे हो गया है.18 दिन में डीजल के दाम 18 बार बढ़कर ₹11.19 पैसे तक की वृद्धि कर चुके हैं.
First published: June 25, 2020, 8:46 AM IST