Indore News In Hindi : Indore crime news update, Before marriage the bride ran away from home, relatives wrote a missing report | अहमदाबाद से आई बारात घर पहुंचती इसके पहले दुल्हन भागी, लड़की वालों ने लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

Indore News In Hindi : Indore crime news update, Before marriage the bride ran away from home, relatives wrote a missing report | अहमदाबाद से आई बारात घर पहुंचती इसके पहले दुल्हन भागी, लड़की वालों ने लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट


  • द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का मामला, बारात इंदौर में एक होटल में ठहरी थी, परिजनों ने दी जानकारी

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 09:00 PM IST

इंदौर. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के यहां अहमदाबाद से बारात आई थी। बारात जब घर पहुंचती इसके पहले ही दुल्हन लापता हो गई। जानकारी मिलते ही लड़की वालों ने बारात रुकवाई और खुद थाने पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की जानकारी दी।

द्वारकापुरी पुलिस ने गुरुवार सुबह एक युवती की गुमशुदगी दर्ज की है। उसके परिजन ने थाने पर महिला एसआई को बताया कि बेटी किसी के साथ भाग गई है। आशंका है कि वह अपने किसी प्रेमी के साथ गई है। परिजन ने पुलिस को बताया कि बेटी का ब्याह अहमदाबाद में रहने वाले एक युवक से तय हुआ था। गुरुवार सुबह उनका परिवार बारात लेकर इंदौर आया और एक होटल में ठहरा था। बारात दोपहर में घर लगने वाली थी, इसलिए सभी घर वाले काम में जुटे थे। जब दुल्हन की सुध ली तो पता चला कि बारात आने से पहले ही दुल्हन घर से भाग गई। फिर परिजन ने होटल पहुंचकर दूल्हे और उसके घर वालों को जानकारी दी। कहा कि अब बारात लेकर मत आना। इसके बाद दूल्हे का भी रंग उड़ गया। फिर परिजन ने रिश्तेदारों और अन्य लोगों के यहां भी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। अब पुलिस भी उस दुल्हन को खोज रही है। परिजन का यह भी मानना है कि हो सकता है वह शादी से खुश ना हो इसलिए अकेली भी जा सकती है। इसलिए अभी उसके चरित्र पर कोई उंगली ना उठाई जाए।



Source link