दैनिक भास्कर
Jun 27, 2020, 07:28 AM IST
इटारसी. जनपद पंचायत के सभागार में शुक्रवार को एसडीएम वंदना जाट की अध्यक्षता में महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम द्वारा दोनों विभागों में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में एसडीएम द्वारा शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाए जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सतीश भार्गव, बीएमओ रेखा सिंह गौर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी जस्सिता तिग्गा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।