Electric SUV Nissan Ariya
Nissan की दमदार इलेक्ट्रिक SUV Ariya 15 जुलाई तक लॉन्च हो सकती है. कंपनी का दावा है की ये सिंगल चार्ज में चलेगी 480 km चलेगी.
Ariya निसान की पहली जीरो इमीशन एसयूवी होगी, माना जा रहा है कि Ariya एक कॉन्सेप्ट वर्जन पर ही बेस्ड होगी. पिछले साल जापान में 2019 आयोजित टोक्यो मोटर शो के दौरान बताया गया था कि Nissan Ariya Electric SUV को साल 2021 तक पेश किया जाएगा. यह एक क्रॉसओवर SUV है, जिसमें कंपनी ने हैवी बैटरी पैक का प्रयोग किया है जो कि इसे बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है.
The beginning of a new era #Nissan #NissanAriya #IntelligentMobility pic.twitter.com/9z4O5bblKs
— Nissan (@Nissan) June 23, 2020
बताया जा रहा है एसयूवी सिंगल चार्ज में 300 मील यानी कि 480 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की ड्राइविंग रेंज देगी. हालांकि कंपनी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. Ariya में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ रिजेनरेटिंग ब्रिकिंग सिस्टम का यूज किया गया है जो ड्राइविंग के लंबी रेंज प्रदान करेगा. इस SUV में ProPilot 2.0 सिस्टम का भी प्रोयग किया गया है
First published: June 27, 2020, 1:02 PM IST