कोरोना के बीच जश्न मनाते हुए फैंस ने लगा दी आग, लिवरपूल ने अपने ही फैंस की निंदा की

कोरोना के बीच जश्न मनाते हुए फैंस ने लगा दी आग, लिवरपूल ने अपने ही फैंस की निंदा की


Liverpool FC fans behaviour unacceptable says club after the historic win|कोरोना के बीच जश्न मनाते हुए फैंस ने लगा दी आग, लिवरपूल ने अपने ही फैंस की निंदा की



































































लिवपूल फैंस ने जमकर मनाया जश्न

लिवपूल फैंस ने जमकर मनाया जश्न

30 साल के लंबे इंतजार के बाद लिवरपूल (Liverpool) ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Preimer League) का खिताब जीता है

इंग्लिश प्रीमियर लीग चैम्पियन क्लब लिवरपूल (Liverpool) ने 30 साल बाद खिताब जीतने के बाद जश्न में सराबोर अपने प्रशंसकों के बर्ताव की निंदा की है.

लंदन में शुक्रवार को चेल्सी की मैनचेस्टर सिटी पर 2 -1 से जीत के साथ ही लिवरपूल का खिताब तय हो गया. इसके बाद क्लब के समर्थकों ने आतिशबाजी की और जमकर जश्न मनाया. जश्न के बीच लीवर बिल्डिंग में आग भी लग गई.

मर्सीसाइड पुलिस ने कहा था कि प्रशंसकों को यह समझना चाहिये कि यह जश्न मनाने का समय नहीं है. उन्हें अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिये. लिवरपूल क्षेत्र में मार्च से अब तक कोरोना वायरस महामारी के चलते 1500 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

क्लब, लिवरपूल नगर परिषद और मर्सीसाइड पुलिस ने एक संयुक्त बयान में कहा ,‘जब सही समय आयेगा, तब हम सभी मिलकर विजय परेड निकालेंगे और तब सभी मिलकर जश्न मनायेंगे.’

लिवरपूल इको ने वीडियो जारी किया है जिसमें लोग पुलिस पर कांच की बोतलें फेंकते दिख रहे हैं. वहीं लीवर बिल्डिंग में एक बालकनी से धुंआ उठता देख चार दमकल लगाने पड़े. आग से हुई क्षति का अभी पता नहीं चल सका है.




अगली ख़बर































































Source link