Hoshangabad News In Hindi : Complaint of retailer’s license, goods sold in Thak, commerce import | फुटकर बिक्री का लाइसेंस, थाेक में बेच रहे सामान, वाणिज्य आयाेग काे शिकायत

Hoshangabad News In Hindi : Complaint of retailer’s license, goods sold in Thak, commerce import | फुटकर बिक्री का लाइसेंस, थाेक में बेच रहे सामान, वाणिज्य आयाेग काे शिकायत


  • निजी कंपनी के माॅल से थाेक में सामग्री बेचने का मामला आया सामने

दैनिक भास्कर

Jun 28, 2020, 07:35 AM IST

हरदा. शुक्रवार काे लाेडिंग ऑटाे काे शहर के कुछ व्यापारियाें ने नई सब्जी मंडी में किराना दुकान के सामने खड़े हुए पकड़ा। व्यापारियाें ने लाेडिंग ऑटाे क्रमांक एमपी 47 एल – 0559 में सामान लेकर आए लाेगाें से सवाल-जवाब शुरू कर दिए। साथ ही पुलिस व वाणिज्य कर अधिकारी काे सूचना दी। पुलिस वाहन काे थाने ले गई। 
उपभाेक्ता वस्तु वितरक संघ के नरेंद्र बंसल ने सहायक आयुक्त राज्य वाणिज्य कर काे शिकायत लिखी कि निजी कंपनी के माॅल काे उपभाेक्ताओं काे फुटकर सामान बेचने का लाइसेंस प्राप्त है। लेकिन उनके द्वारा बिल बनाकर दुकानदाराें काे थाेक में माल उनकी दुकान पर अनुबंधित वाहन से सप्लाई किया जा रहा है। उनके प्रतिनिधि संबंधित दुकान पर माल देकर भुगतान ले रहे हैं। बंसल ने आराेप लगाया कि इस प्रक्रिया में फुटकर व्यापारियाें के द्वारा सीधे कर चाेरी की जा रही है। वहीं इससे अनुचित व्यापार काे बढ़ावा मिल रहा है। उन्हाेंने कहा कि नाम के बिल से माल खरीदकर बिक्री की जा रही है। जिससे जीएसटी चाेरी की आशंका है। थाना प्रभारी यूएस राजपूत ने कहा सूचना मिलने पर वाहन थाने ले आए। 
वाणिज्य कर अधिकारी संजीव परते से (8989980583) भी संपर्क किया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था।



Source link