- जून के पहले सप्ताह में भी कैंपस में एक तेंदुआ नजर आया था, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा था
- आईआईटी के पास सिमरोल में करीब 300 एकड़ जमीन पर घना जंगल है
दैनिक भास्कर
Jun 28, 2020, 10:42 PM IST
इंदौर. शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के कैंपस में एक बार फिर तेंदुए की दहशत है। जून माह में यह दूसरा मौका है जब कैंपस में तेंदुए का मूवमेंट हुआ है। लॉकडाउन के बाद कई छात्र कैंपस में लौटे हैं। मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने सूचना जारी की है।
प्रबंधन ने कैंपस में रहने वाले छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बेवजह घूमने और अंधेरे में जरूरत ना हाेने पर बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। परिसर में रहने वाले परिवारों को सलाह दी गई है कि वे छोटे बच्चों को अकेले खेलने ना जाने दें। जून के पहले सप्ताह में भी एक तेंदुआ देखा गया था। वन विभाग ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा था। आईआईटी ने हाल ही में देखे गए तेंदुए की सूचना भी वन विभाग को दी है।
300 एकड़ में घना जंगल
आईआईटी के पास सिमरोल में वैसे तो 501 एकड़ जमीन है लेकिन उसमें से करीब 300 एकड़ में घना जंगल है। आईआईटी की कई सारी सुविधाएं इस जंगल से सटे हुए क्षेत्र में बनी हैं। हालांकि, सुरक्षा के सारे प्रबंध किए गए हैं लेकिन तेंदुए, लकड़बग्घे और सुअर समेत दूसरे जंगली जानवर कैंपस में घुस जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बारिश से घने जंगल के बाहर भी पानी के कई स्रोत बन गए हैं इसलिए जंगली जानवर बाहर आ चुके हैं।