VHP नेता रवि विश्वकर्मा की कार पर लाठी-डंडे से हमला, फिर बाहर खींचकर मारी गोली, देखें Video madhya pradesh hoshangabad vhp leader ravi vishwakarma murder video gone viral on social media nodmk8 | hoshangabad – News in Hindi

VHP नेता रवि विश्वकर्मा की कार पर लाठी-डंडे से हमला, फिर बाहर खींचकर मारी गोली, देखें Video madhya pradesh hoshangabad vhp leader ravi vishwakarma murder video gone viral on social media nodmk8 | hoshangabad – News in Hindi


रवि विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम होशंगाबाद से वापस अपने घर पिपरिया जा रहे थे. जैसे ही उन्होंने अंडरब्रिज को पार किया, वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया.

बीते शुक्रवार को वीएचपी नेता रवि विश्वकर्मा को हमलावरों ने पिपरिया के अंडर ब्रिज के पास रोक था. इसके बाद उनकी कार पर लाठी ओर बल्लम से ताबड़तोड़ हमला किया गया था. इसके बाद हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी

होशंगाबाद. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद (Hoshangabad) में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के गोरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा की हत्या का एक वीडियो (Murder Video) सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लगभग आधा दर्जन बदमाश काली कार पर हमला कर रहे हैं. बीच में अपराधियों द्वारा फायरिंग (Firing) भी की गई, वीडियो में गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही है. बीते शुक्रवार को वीएचपी नेता रवि विश्वकर्मा को हमलावरों ने पिपरिया के अंडर ब्रिज के पास रोक था. इसके बाद उनकी कार पर लाठी ओर बल्लम से ताबड़तोड़ हमला किया गया था. इसके बाद हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वहां से गुजर रहे ऑटो में बैठे युवक ने अपने मोबाइल से यह वीडियो बनाया है.

जानकारी के मुताबिक रवि विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम होशंगाबाद से वापस अपने घर पिपरिया जा रहे थे. जैसे ही उन्होंने अंडरब्रिज को पार किया, वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने करीब 15 मिनट तक कार पर रॉड ओर डंडों से बार किया. इसके बाद उनमें से एक बदमाश ने रवि को गोली मार दी. घायल रवि को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई.

वायरल हुए वीडियो में दिख रहे आरोपियों पर नामजद मामला दर्जवीएचपी नेता की हत्या का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी है. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपियों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. वायरल वीडियो में लगभग आधा दर्जन हमलावर कार में तोड़फोड़ ओर फायर करते दिख रहे हैं. मामले की जांच कर रही पुलिस ने प्रत्येक आरोपी की जानकारी देने पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

पुलिस ने रवि विश्वकर्मा के दोस्तों और कार में सवार लोगों से पूछताछ के आधार पर नौ आरोपियों पर पिपरिया थाने में मामला दर्ज किया है. एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नौ लोगो पर केस दर्ज किया गया है. पास लगे सीसीटीवी से कुछ फुटेज मिले हैं. आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं.



First published: June 27, 2020, 7:25 PM IST





Source link