रवि विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम होशंगाबाद से वापस अपने घर पिपरिया जा रहे थे. जैसे ही उन्होंने अंडरब्रिज को पार किया, वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया.
बीते शुक्रवार को वीएचपी नेता रवि विश्वकर्मा को हमलावरों ने पिपरिया के अंडर ब्रिज के पास रोक था. इसके बाद उनकी कार पर लाठी ओर बल्लम से ताबड़तोड़ हमला किया गया था. इसके बाद हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी
जानकारी के मुताबिक रवि विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम होशंगाबाद से वापस अपने घर पिपरिया जा रहे थे. जैसे ही उन्होंने अंडरब्रिज को पार किया, वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने करीब 15 मिनट तक कार पर रॉड ओर डंडों से बार किया. इसके बाद उनमें से एक बदमाश ने रवि को गोली मार दी. घायल रवि को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई.
वायरल हुए वीडियो में दिख रहे आरोपियों पर नामजद मामला दर्जवीएचपी नेता की हत्या का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी है. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपियों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. वायरल वीडियो में लगभग आधा दर्जन हमलावर कार में तोड़फोड़ ओर फायर करते दिख रहे हैं. मामले की जांच कर रही पुलिस ने प्रत्येक आरोपी की जानकारी देने पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
A bounty of Rs 10,000 each has been announced on the accused in a case related to the killing of a Vishva Hindu Parishad leader in Pipariya, Madhya Pradesh yesterday: Pipariya Sub-Divisional Police Officer Shivendra Joshi https://t.co/0gz0pzCa35 pic.twitter.com/1W35Ct2X0G
— ANI (@ANI) June 27, 2020
पुलिस ने रवि विश्वकर्मा के दोस्तों और कार में सवार लोगों से पूछताछ के आधार पर नौ आरोपियों पर पिपरिया थाने में मामला दर्ज किया है. एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नौ लोगो पर केस दर्ज किया गया है. पास लगे सीसीटीवी से कुछ फुटेज मिले हैं. आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं.
First published: June 27, 2020, 7:25 PM IST