BHOPAL : एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने युवती की शादी के ग़म में दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा…Boy Commit suicide in one sided love in Bhopal | bhopal – News in Hindi

BHOPAL : एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने युवती की शादी के ग़म में दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा…Boy Commit suicide in one sided love in Bhopal | bhopal – News in Hindi


भोपाल में एक तरफा प्यार में लड़के ने किया सुसाइड
कमिट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुलिस (Police) ने बताया कि मृतक शुभम के कमरे से मिले सुसाइड नोट (Suicide Note) में उसने खुदकुशी के कारण का खुलासा किया है. उसके एकतरफा प्यार का पता परिवार को भी नहीं था.

भोपाल.राजधानी भोपाल में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस को लाश के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है. इसमें उसने लिखा है कि वो एक युवती से एक तरफा प्यार करता था. युवती की शादी (Marriage) हो गई तो इससे दुखी होकर वह अपनी ज़िंदगी खत्म कर रहा है.

यह मामला अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है. यहां सेमरा में रहने वाले शुभम पाठक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शुभम सुपर बाजार में नौकरी करता था. घटना के वक्त पिताजी नौकरी पर गए थे. जब घर वापस लौटे तो शुभम का कमरा अंदर से बंद था. उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद जब पिताजी ने खिड़की से अंदर देखा तो शुभम फांसी के फंदे पर झूल रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट भी मिला.

सुसाइड नोट में बताया कारण
पुलिस ने बताया कि मृतक शुभम के कमरे से मिले सुसाइड नोट में खुदकुशी के कारण का खुलासा किया गया है. सुसाइड नोट के अनुसार, शुभम एक युवती से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन युवती के सामने उसने कभी प्यार का इजहार नहीं किया था. इस गलतफहमी में रहा कि युवती भी उसे प्यार करती है. इसी भ्रम को लेकर शुभम ख़ुशी से अपना जीवन जी रहा था. उसे इस बात का विश्वास था कि युवती शादी करेगी तो सिर्फ उससे ही करेगी. एक तरफा प्यार में डूबे शुभम को यह नहीं पता था कि युवती के घरवालों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया है. युवती की शादी होने से शुभम दुखी था. सुसाइड नोट सामने आने के बाद परिवार को उसके एकतरफा प्यार की बात पता चली.



First published: June 29, 2020, 11:54 AM IST





Source link