Indore News In Hindi : 9 km track ready from Alirajpur to Khandala, speed trials will be done tomorrow, passengers will also be able to travel in August | आलीराजपुर से खंडाला तक 9 किमी ट्रैक तैयार, कल होगा स्पीड ट्रायल, अगस्त में यात्री भी कर सकेंगे सफर

Indore News In Hindi : 9 km track ready from Alirajpur to Khandala, speed trials will be done tomorrow, passengers will also be able to travel in August | आलीराजपुर से खंडाला तक 9 किमी ट्रैक तैयार, कल होगा स्पीड ट्रायल, अगस्त में यात्री भी कर सकेंगे सफर


दैनिक भास्कर

Jun 29, 2020, 08:22 AM IST

झाबुआ. शहर से खंडाला के बीच रेल लाइन तैयार हो चुकी है। खंडाला में स्टेशन भी बन गया है। उप मुख्य अभियंता (निर्माण) प्रथम पश्चिम रेलवे शिव बैरवा ने बताया कि 30 जून को आलीराजपुर स्टेशन से खंडाला स्टेशन तक 9.72 किमी तक बिछाई गई नई रेल लाइन का निरीक्षण रेलवे सुरक्षा आयुक्त पश्चिम परिमंडल द्वारा किया जाएगा। 
खंडाला स्टेशन से आलीराजपुर तक गति परीक्षण इसी दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे की बीच होगा। आमलोगों को सलाह दी गई कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति इस नए रेलवे खंड में कहीं पर न तो रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश करे, न ही रेलवे ट्रैक पर चले। चीफ सेफ्टी कमिश्नर के ट्रॉलिंग इंस्पेक्शन के बाद यदि ट्रैक फिट पाया जाता है तो रेल संचालन को स्वीकृति मिलने की संभावना है। वर्तमान में ट्रेन वडोदरा से आलीराजपुर स्टेशन तक चल रही थी। स्वीकृति मिली तो 12 अगस्त के बाद खंडाला स्टेशन तक ट्रेन चलेगी।

अक्टूबर 2019 में शुरुआत के बाद अब तक करीब 8 माह में से 5 माह ही आलीराजपुर को रेल सेवा की सुविधा मिल पाई। मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद देशभर में नियमित रेल सेवा बंद है। ट्रेन शुरू होने से जिले के छोटे-छोटे व्यापारियों को काफी सुविधा मिली थी। 



Source link