After India bans Chinese app TikTok, Ravichandran Ashwin trolls Australian opener David Warner | TikTok के बैन होने पर अश्विन ने किया डेविड वॉर्नर को ट्रोल, फैंस ने भी लिए मजे

After India bans Chinese app TikTok, Ravichandran Ashwin trolls Australian opener David Warner | TikTok के बैन होने पर अश्विन ने किया डेविड वॉर्नर को ट्रोल, फैंस ने भी लिए मजे


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सोशल मीडिया मस्ती करने के लिए जाने जाते हैं, जब 29 जून को भारत में टिक टॉक (TikTok) समेत 59 ऐप्स को बैन कर दिया, तब अश्विन ने इसको लेकर ट्वीट किया.

यह भी पढ़ें- रोमांटिक मिजाज के हैं विराट कोहली, अनुष्का से पहले भी उड़े थे इश्क के चर्चे

जब से कोरोना वायरस लॉकडाउन हुआ है तब से ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर चाइनीज ऐप टिक टॉक पर काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई डांसिंग और फनी वीडियोज अपलोड किए हैं, जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस ने काफी पसंद किया है.

भारत में टिक टॉक के बैन होने की खबर जब एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर की, तब अश्विन ने डेविड वॉर्नर को टैग करते हुए लिखा ‘ओप्पो अनवर.’ अश्विन तमिल भाषा में ये कहना चाह रहे हैं कि, ‘डेविड वॉर्नर अब क्या करेंगे?’

अश्विन का ट्वीट वायरल हो गया. इसके बाद कई क्रिकेट फैंस ने भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के मजे लिए. जॉन्स नाम के यूजर ने लिखा, ‘अफवाह उड़ रही है कि आईपीएल के लिए डेविड वॉर्नर अब भारत में यात्रा नहीं करेंगे क्योंकि अब यहां टिक टॉक बैन हो गया’

मान्या नाम की यूजर ने लिखा, ‘ये पिछले 2 साल में दूसरी बार हुआ है जब डेविड वॉर्नर को अपन करियर से अलग होना पड़ा है.’

एक अन्य यूजर ने डेविड वॉर्नर की रोती हुई तस्वीर शेयर की है, और लिखा है कि, ‘जब आप एक दिन में सारे दर्शक खो देते हैं’

भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कई चाइनीज ऐप को बैन किया है, जिसमें टिक टॉक, यूसी ब्राउजर और कैम स्कैनर शामिल है. ये ऐप्स बैन हो जाने से इनके यूजर्स को बड़ा झटका लगा है.

 





Source link