- 750 बकायादारों के कनेक्शन काटे: बिजली कंपनी ने बकायादाराें से वसूली के लिए मुहिम तेज कर दी है
दैनिक भास्कर
Jun 30, 2020, 05:35 AM IST
भोपाल. बिजली कंपनी द्वारा मंगलवार काे शहर के कुछ इलाकाें में बिजली लाइनें बिछाने का काम किया जाएगा। इस वजह से सुबह 9 से दाेपहर 1 बजे तक गांधी नगर, कमला नगर, ख्वाजा कॉलाेनी, राजीव नगर एवं आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
750 बकायादारों के कनेक्शन काटे: बिजली कंपनी ने बकायादाराें से वसूली के लिए मुहिम तेज कर दी है। साेमवार काे पुराने शहर के छाेटे-बड़े करीब 750 बकायादाराें के कनेक्शन काटे गए। बकायादाराें से करीब 1 कराेड़ रुपए की वसूली भी की गई। यह बकाया लॉकडाउन से पहले का था। पुराने शहर में इस काम में अलग-अलग टीम तैनात की गईं हैं। वहीं बकायादार उपभाेक्ताअाें काे माेबाइल पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।