नई दिल्ली: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कोरोना महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन के पूरे समय में 3 ही काम किए हैं. पहला ऑनलाइन लूडो और चेस की चैंपियनशिप में हिस्सा लेना, दूसरा टिक टॉक पर फनी वीडियो डालकर ट्रोल होना और तीसरा अपने साथी क्रिकेटरों के पुराने फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए उनकी खिंचाई करना, या किसी के अपलोड किए फोटो पर फनी कमेंट करना. चहल की मजाकिया हरकतों का नया शिकार भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बने हैं. चहल ने पंत की एक पुरानी ट्रेनिंग वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए उनकी खिंचाई करने की कोशिश की है.
पंत कर रहे हैं बॉक्सिंग की ट्रेनिंग
दरअसल वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग सेशन का है, जिसमें रिषभ पंत हाथों में बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर अपनी स्ट्रैंथ बढ़ाने के लिए टीम इंडिया के स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच निक वेब ( Nick Webby) के हाथों में पहने पंचिंग ग्लव्स पर जमकर मुक्के बरसा रहे हैं. वीडियो में चहल भी मौजूद हैं, पंत के स्टेप्स की बेहद मजाकिया तरीके से नकल उतार रहे हैं. चहल की हरकतें इतनी मजाकिया लग रही हैं कि उन्हें देखकर किसी की भी हंसी छूट सकती है, लेकिन इस वीडियो पर लिखा गया कैप्शन और भी ज्यादा फनी है. चहल ने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा है, ‘पंत भइया, क्यों थक रहे हो.’
पंत की भी छूट पड़ी है हंसी
चहल के वीडियो अपलोड करने के बाद ऋषभ पंत ने भी इस पर रिएक्शन दिया है. पंत ने रिप्लाई में हंसने वाले बहुत सारे इमोजी पोस्ट किए हैं और लिखा है, ‘युजी भाई.’ बता दें कि पंत आजकल सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना आखिरी पोस्ट 11 जून को अपलोड किया था, जो एक पेड प्रमोशन था.
भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज का है वीडियो, बहुत हुआ था वायरल
दरअसल ये वीडियो भारत-श्रीलंका के बीच पिछले साल खेली गई टी20 मैचों की सीरीज का है. चहल के शेयर किए हुए वीडियो ने उस समय इंटरनेट पर तहलका मचाया था. दरअसल उस समय इसमें ट्रेनिंग सेशन के बाकी हिस्से का भी वीडियो जुड़ा हुआ था, जिसमें पंत और चहल ने मिलकर कंडीशनिंग कोच वेब पर पंच बरसाते हुए उनसे मजाक किया था. इसी कारण इस वीडियो को दोबारा देखते ही पंत भी हंसने लगे थे.
अब तक सुशांत राजपूत को नहीं भुला पाए हैं चहल
चहल अभी तक बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत की असमय मौत को नहीं भुला पाए हैं. उन्होंने 14 जून को इस युवा प्रतिभाशाली अभिनेता के अचानक आत्महत्या कर लेने के बाद उनका फोटो अपने प्रोफाइल फोटो की जगह लगाया था. यह फोटो अब भी लगा हुआ है. सुशांत के निधन पर चहल ने एक बेहद इमोशनल मैसेज के साथ उन्हें याद किया था.