Indore News In Hindi : Villagers are traveling to and from Gujarat’s district headquarters due to the dismal 36 km road from Kattiwada. | कट्‌टीवाड़ा से भाभरा 36 किमी की सड़क बदहाल होने से गुजरात का फेरा लगा कर जिला मुख्यालय आना-जाना कर रहे हैं ग्रामीण

Indore News In Hindi : Villagers are traveling to and from Gujarat’s district headquarters due to the dismal 36 km road from Kattiwada. | कट्‌टीवाड़ा से भाभरा 36 किमी की सड़क बदहाल होने से गुजरात का फेरा लगा कर जिला मुख्यालय आना-जाना कर रहे हैं ग्रामीण


  • 20 साल पहले बनी थी सड़क, 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाने के लिए एक साल पहले हुई थी स्वीकृत

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 08:30 AM IST

खट्‌टाली. कट्‌टीवाड़ा से भाभरा तक 36 किमी की सड़क लंबे समय से बदहाल है। यह सड़क 20 साल पहले बनाई गई थी। कुछ समय बाद यह सड़क ग्रामीणों के लिए दुख का कारण बन गई। सड़क खराब होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी झेलना पड़ रही है। बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय आना जाना करना करते हैं। लेकिन सड़क खराब होने से गुजरात का फेरा लगाना पड़ रहा है। जबकि यह सड़क 200 करोड़ रुपए की लागत से एक साल पहले स्वीकृत हो चुकी है। विधायक कलावती भूरिया का आरोप है कि क्षेत्र में कांग्रेसी विधायक होने के कारण भाजपा विकास कार्यों में रोड़े अटका रही है। सड़क निर्माण शुरू नहीं होने दिया जा रहा है। ग्रामीण उन्हें आए दिन अपनी समस्याएं बताए रहे हैं। इस पर विधायक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भाजपा सरकार के विरोध में कट्‌टीवाड़ा में धरना दिया। धरना काले कपड़े पहनकर दिया गया साथ ही काले गुब्बारे उड़ाकर, झांझ-मंजीरे बजाकर भाजपा का विरोध किया गया। 
गड्ढों में लगाए बेशर्म के पौधे : विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर गिट्टी डाली। गड्ढों में बेशर्म के पौधे भी लगाए। विधायक भूरिया ने कहा कि सड़क का निर्माण शुरू नहीं होने के कारण हम धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क स्वीकृत है इसके टेंडर भी हो चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि बैंक इसके लिए लोन पास नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कुल मिलाकर भाजपा यह नहीं चाहती कि कांग्रेसियों के रहते क्षेत्र में कोई विकास कार्य हो। उन्हें जनता की परेशानियों से कोई लेना नहीं देना नहीं है। लेकिन मैं अपने क्षेत्र की जनता को इस तरह परेशान नहीं होने दूंगी। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पारसिंह बारिया, भरत जाधव, भवानी जाधव, वरसिंह बारिया, गोहयदा बाबा सहित अन्य मौजूद थे। 

इधर… 20 साल बाद बन रहा जोबट-नानपुर मार्ग 

जोबट से नानपुर तक 22 किमी की सड़क करीब 20 साल से बदहाल थी। इस सड़क से क्षेत्र के 30 गांव जुड़ते हैं। बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही है। सड़क बदहाल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। धूल, गिट्टी और गड्ढों के कारण 22 किमी का सफर तय करने में डेढ़ घंटे से अधिक समय लग जाता था। विधायक कलावती भूरिया के प्रयासों से सड़क बनाने की स्वीकृति मिली। अब सड़क का निर्माण शुरू हाे चुका है। 67 करोड़ रुपए की लागत से ये रोड एनपीएम जोबट पाथवेज प्रा. लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही है। ठेकेदार राकेश पाटीदार ने बताया सड़क का निर्माण 22 माह में पूरा होगा। इसकी खुदाई शुरू करवा दी गई है। 22 किमी के बीच 72 छोटी-बड़ी पुलिया बनाएंगे। इस सड़क से क्षेत्र के 30 गांव के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगा, समय भी बचेगा। सड़क खंडवा-वडोदरा हाइवे से सीधे इंदौर से जुड़ जाएगी।
ग्रामीण बोले- सड़क नहीं होने से युवाओं के नहीं हो रहे थे विवाह
सत्यप्रकाश परवाल ने बताया जोबट से नानपुर मार्ग खराब था। गड्ढों के कारण बसों में बैठना मुश्किल था। दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी होती थी। क्षेत्रवासी 20 साल से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। वहीं गांव के युवा मुकेश मालानी ने बताया सड़क खराब होने से क्षेत्र के युवाओं का विवाह नहीं होता था। लोग ये कहकर लड़कियों का विवाह नहीं कराते थे गांव तक जाने की सड़क ठीक नहीं है।
सड़क बनवाने के लिए कई बार धरना-प्रदर्शन किया : कांग्रेसियों ने कहा पूर्व बीजेपी सरकार के कार्यकाल के 15 सालों में यह सड़क नहीं बनी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन एवं धरने दिए। कोई ध्यान नहीं दिया। अब सड़क बनने से ग्रामीण क्षेत्र सीधे बड़े शहरों से सीधे जुड़ेगा



Source link