Maruti June Sales- मई के मुकाबले जून में मारुति की बिक्री 300% और Toyota की सेल्स 235% बढ़ी | business – News in Hindi

Maruti June Sales- मई के मुकाबले जून में मारुति की बिक्री 300% और Toyota की सेल्स 235% बढ़ी | business – News in Hindi


मई के मुकाबले जून में मारुति की सेल्स 309 फीसदी बढ़ी है.

वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने जून महीने के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. मई के मुकाबले जून में 309 फीसदी बढ़ी है. यह 18,539 यूनिट से बढ़कर 57,428 यूनिट पर पहुंच गई है.

नई दिल्ली. पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने जून महीने के बिक्री के आंकड़े जारी किए है. मई के मुकाबले जून में बिक्री 309 फीसदी बढ़ी है. यह 18,539 यूनिट से बढ़कर 57,428 यूनिट पर पहुंच गई है. हालांकि, पिछले साल यानी 2019 जून में मारुति ने 1,24,708 कारें बेची थी. जो कि पिछले साल के मुकाबले 54 फीसदी कम है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से देश में मारुति के सभी शोरूम बंद थे. इसीलिए मई में बिक्री गिरी. लेकिन, सरकार की ओर से अनलॉक-1 में मिली छूटी के बाद बिक्री में तेजी आई है.

जून में मारुति की कितनी बिक्री हुई?-कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में कुल बिक्री 57,428 यूनिट रही है. वहीं, घरेलू बिक्री 53,139 यूनिट रही है. हालांकि, मई के मुकाबले जून में एक्सपोर्ट 4,651 यूनिट से गिरकर 4,289 यूनिट पर आ गया है.  इस दौरान एक्सपोर्ट 8 फीसदी गिर गया.

ये भी पढ़ें ;-कोरोना काल के दौरान Mahindra जल्द लॉन्च करेगा तीन इलेक्ट्रिक वाहन, पिछले साल बनाया था रिकॉर्ड

मारुति ने शुरू किया प्रोग्राम- Maruti Suzuki ने अपने ग्राहकों के लिए नया लॉयल्टी प्रोग्राम लेकर आई है. कंपनी ने इसे मारुति सुजुकी रिवॉर्ड्स (Maruti Suzuki Rewards) नाम दिया है. इसका फायदा मारुति के Arena, Nexa और True Value आउटलेट्स से पैसेंजर वीइकल खरीदने वाले सभी ग्राहक उठा सकते हैं. यह स्कीम अतिरिक्त रिवॉर्ड और बेनिफिट्स देकर ग्राहकों को कंपनी के प्रॉडक्ट और सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करती है.मारुति सुजुकी के इस नए प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को कंपनी की अतिरिक्त कार, मारुति इंश्योरेंस या अक्सेसरी खरीदने पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. इसके अलावा मारुति की अधिकृत डीलरशिप पर कार की सर्विस कराते हैं या मारुति की कार खरीदने के लिए कस्टमर रेफरल देते हैं, तब भी रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. हर खरीदारी, सर्विस और रेफरल के साथ रिवॉर्ड पॉइंट बढ़ते रहेंगे.

Toyota की सेल्स 235% बढ़ी-जापान की कार कंपनी टोयोटा (Toyota Kirloskar Motors) की बिक्री में भी मई के मुकाबले जून में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. यह 235 फीसदी बढ़कर 3866 यूनिट हो गई है.

ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग का झंझट खत्म, इंडियन ऑयल ला रहा ये खास सुविधा

आपको बता दें कि मई में 1639 यूनिट रही थी. हालांकि, सालाना आधार यानी जून 2019 के मुकाबले ये 63 फीसदी घटी है. जून 2019 में टोयोटा ने  कुल 10,603 यूनिट बेची थी. जबकि, जून 2020 में कुल 3866 यूनिट बेची है.

First published: July 1, 2020, 9:01 PM IST





Source link