भाजपा कार्यालय के सामने पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उसे पकड़कर काबू में कर लिया.
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के कैबिनेट विस्तार में इंदौर के बाहुबली भाजपा विधायक रमेश मैंदोला (BJP MLA Ramesh Mandola)को जगह नहीं मिलने से आहत एक समर्थक ने इंदौर भाजपा कार्यालय के सामने खुद पर मिट्टी के तेल से भरा कनस्तर उड़ेल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. जबकि वह “रमेश मैंदोला जिंदाबाद” के नारे लगा रहा था.
सोशल मीडिया पर किया आत्मदाह का ऐलान
भोपाल में मंत्री पद की शपथ चल रही थी ठीक उसी वक़्त इंदौर में एक भाजपा कार्यकता और विधायक समर्थक सुमित हार्डिया ने सोशल मीडिया पर खुद आत्मदाह करने का ऐलान कर दिया. उसने यह कदम भाजपा संभागीय दफ्तर के बाहर ही उठाने का ऐलान किया तो स्थानीय पुलिस सहित खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया और बीजेपी दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया. करीब शाम चार बजे सुमित हार्डिया सड़क पार कर बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचा और खुद पर मिट्टी के तेल से भरी कैन उड़ेल ली. ऐसा देखते ही पुलिस कर्मियों और भाजपा नेताओं ने उसे बचाया और उसके हाथ से माचिस छीन ली. कुछ देर बाद मौके से भाजपा नेता सुमित हार्डिया को अपनी गाड़ी में ही बैठा कर ले गए. वहीं, हार्डिया को आत्मदाह से रोकने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि जान देने की कोशिश कर रहा व्यक्ति मैंदोला को मंत्री न बनाए जाने से “काफी आहत” था. आपको बता दें कि मैंदोला, इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-दो की नुमाइंदगी करते हैं और वह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबियों में शुमार हैं.
भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कही ये बात
इस बीच, भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने पार्टी कार्यालय के पास मैंदोला समर्थक के आत्मदाह के प्रयास के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. वैसे भाजपा का कोई भी जिम्मेदार कार्यकर्ता इस तरह का कृत्य (सरेआम खुदकुशी की कोशिश) नहीं कर सकता. यदि किसी भी कार्यकर्ता में असंतुष्टि का भाव होगा तो उसे जल्द सहमति से समाप्त किया जाएगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.
First published: July 2, 2020, 8:06 PM IST