Bhopal MP Board Toppers 2020 | MP Girls Tops MPBSE Class 10th Exam 2020 With 65.87 Percent; Madhya Pradesh Board Results Declared | मध्यप्रदेश में एक बार फिर बच्चियों ने बाजी मारी, 65.87% बेटियां और 60.09% बेटे पास हुए, 15 छात्र-छात्राओं ने 100% अंक लेकर पहला स्थान बनाया

Bhopal MP Board Toppers 2020 | MP Girls Tops MPBSE Class 10th Exam 2020 With 65.87 Percent; Madhya Pradesh Board Results Declared | मध्यप्रदेश में एक बार फिर बच्चियों ने बाजी मारी, 65.87% बेटियां और 60.09% बेटे पास हुए, 15 छात्र-छात्राओं ने 100% अंक लेकर पहला स्थान बनाया


  • एमपी बोर्ड10वीं में 62.84% छात्र पास, पिछले साल की अपेक्षा 1.52% रिजल्ट में सुधार हुआ
  • 8 लाख 39 हजार 336 नियमित छात्रों ने परीक्षा दी, 2 लाख 4110 छात्रों ने प्राइवेट परीक्षा दी थी
  • पिछले साल 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च तक थी, 11 लाख 32 हजार 741 छात्रों ने परीक्षा दी थी

दैनिक भास्कर

Jul 04, 2020, 01:33 PM IST

भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 10वीं का रिजल्ट 62.84% रहा। एक बार फिर बेटियां ने ही बाजी मारी है। इस बार  65.87% लड़कियां और 60.09% लड़के पास हुए। 10वीं में इस बार 15 छात्रों ने 300 में से 300 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। भोपाल की कर्णिका मिश्रा ने 300 में से 300 अंक हासिल करते हुए प्रदेश में पहला स्थान में अपनी जगह बनाई।

एमपी बोर्ड के शनिवार दोपहर 12 बजे रिजल्ट घोषत किए गए। इस बार कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।

पहली बार कोई कार्यक्रम नहीं हुआ

इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 11.29 लाख छात्र बैठे थे। परिणाम की घोषणा दोपहर 12 बजे की गई। गत वर्ष एमपी बोर्ड10वीं में 61.32% छात्र पास हुए थे। वर्ष 2017-18 में 10वीं का रिजल्ट 70.73 
विद्यार्थी अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in और www.mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं। कक्षा 12वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में आएगा। 30 साल में पहली बार है, जब मंडल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग घोषित कर रहा है। पहली बार कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।

भोपाल की कर्णिका ने पहला स्थान बनाया

समेरा कला भोपाल में रहने वाली कर्णिका मिश्रा ने 300 में से 300 अंक हासिल किए। उसने प्रदेश में टॉप किया है। कर्णिका के पिता ड्राइवर थे। उनकी पांच साल पहले मौत हो चुकी है। कर्णिका की मां प्राइवेट जाॅब करती हैं। 

इन छात्रों ने 300 में से 300 अंक हासिल कर पहला स्थान बनाया

छात्र/छात्रा का नाम प्राप्तांक/पूर्णांक स्थान जिला
कर्णिका मिश्रा 300/300 पहला भोपाल
अभिनव शर्मा 300/300 पहला मेहगांव, भिंड
लक्षदीप धाकड़ 300/300 पहला गुना
प्रियांश रघुवंशी 300/300 पहला गुना
पवन भार्गव 300/300 पहला गुना
चतुर कुमार 400/400 पहला पन्ना
हरिओम पाटीदार 300/300 पहला मंदसौर 
राजनंदनी सक्सेना 300/300 पहला उज्जैन
सिद्धार्थ सिंह शेखावत 300/300 पहला उज्जैन
हर्ष प्रताप सिंह 300/300 पहला धार
कविता लोधी 300/300 पहला इंदौर
मुस्कान मालवीय 300/300 पहला विदिशा
देवांशी रघुवंशी 300/300 पहला विदिशा
प्रशांत विश्वकर्मा 300/300 पहला रायसेन
वेदिका विश्वकर्मा 300/300 पहला रायसेन



Source link