एमपी बोर्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.
MP Board 10th Result 2020: एमपी बोर्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया. इस साल की परीक्षा में 15 स्टुडेंट्स को 100 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. वहीं 26 छात्र ऐसे थे जो महज एक अंक से पहला स्थान पाने से चूक गए.
इस बार बोर्ड परीक्षा में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 61.32 प्रतिशत सफल हुए थे. दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर दसवीं के नतीजे उपलब्ध हैं.
26 छात्र 1 अंक से पहले स्थान से चूके
एमपी बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से पूरी नहीं हो सकीं. कई जगहों पर विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षाएं भी नहीं हो सकीं. कोरोना के चलते जितनी परीक्षाएं हुई थीं, उन्हीं के आधार पर 10 का परिणाम घोषित किया गया. इस बार टॉप टेन में 15 छात्रों को 300 में से 300 अंक हासिल हुए हैं, जबकि 26 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 300 में से 299 अंक मिले हैं.
MP Board Class 10th Toppers list by Saad Bin Omer on Scribd
टॉप टेन में 360 स्टुडेंट्स ने बनाई जगह
एमपी बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा के परीणाम आने के साथ ही छात्रों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. इस बार का परीक्षा परिणाम पहले के मुकाबले काफी बेहतर हैं. इस बार टॉप 10 में 360 स्टुडेंट्स ने जगह बनाई है.
इसे भी पढ़ें :- एमपी बोर्ड 10वीं में इस साल 15 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, मिले 100% अंक
65.87 छात्राएं तो 60.59 फीसदी छात्र हुए सफल
इस साल एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी. कुल 60.59 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि छात्राओं के पास होने में ये प्रतिशत 65.87 दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश बोर्ड की पिछले साल हुई दसवीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था.