MPBOSE 10th Result 2020: एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट से जुड़ी ये 10 खास बातें जरूर पढ़ें | board-results – News in Hindi

MPBOSE 10th Result 2020: एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट से जुड़ी ये 10 खास बातें जरूर पढ़ें | board-results – News in Hindi


आध‍िकार‍िक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर करे चेक.

कक्षा दसवीं का रिजल्ट कल 4 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे घोषित होने जा रहा है. इस बार परीक्षा में करीब 11:30 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.

MP Board 10th Result 2020 : मध्‍य प्रदेश बोर्ड MP Board 10th Result 2020 की घोषणा 4 जुलाई को की जाएगी. एमपी बोर्ड, MP Board Class 10 Results 2020 की घोषणा आध‍िकार‍िक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर करेगा. कक्षा दसवीं का रिजल्ट कल 4 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे घोषित होने जा रहा है. इस बार परीक्षा में करीब 11:30 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. इस बार छात्रों को दो विषयों में जनरल प्रमोशन दिया गया है. पर‍िणाम जारी होने के साथ ही उम्‍मीदवार अपना र‍िजल्‍ट यहां चेक कर सकेंगे. पढ़ें कक्षा 10वीं से जुड़ी बेहद खास बातें.

01..दसवीं के छात्रों को 35 साल बाद दिया गया जनरल प्रमोशन.

02..गैस त्रासदी के बाद दूसरी बार जनरल प्रमोशन का मौका.03.. गैस त्रासदी के वक्त छात्रों को दिया गया था जनरल प्रमोशन.

04.. अब साल 2020 में छात्रों को दो विषयों में दिया गया है जनरल प्रमोशन.

05..कक्षा दसवीं में पहली बार छात्रों को नहीं बुलाया जा रहा रिजल्ट घोषित करते समय.

06..अब तक मुख्यमंत्री निवास में घोषित होता था रिजल्ट.

07..टॉप10 स्टूडेंट्स के साथ माता-पिता भी सीएम हाउस में होते थे शामिल. प्रदेशभर के स्टूडेंट मुख्यमंत्री निवास में होते थे रिजल्ट के समय शामिल.

09..कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट अलग-अलग हो रहा घोषित.

ये भी पढ़ें-
UPSC इंजीनियरिंग सर्विस & Geo-Scientist 2020 मेन एग्जाम स्थगित, पढ़ें डिटेल
गुजरात सरकार ने कैंसिल किए फाइनल ईयर के सभी एग्जाम

10.. छात्रों को बेस्ट ऑफ फोर योजना का दिया जा रहा फायदा. इस योजना के तहत तीन विषयों के नंबर के आधार पर चौथे सब्जेक्ट में फेल होने पर छात्र को किया जाएगा पास. ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत फेल छात्रों को मौका. फेल छात्र ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत परीक्षा देकर जा सकेंगे कक्षा ग्यारहवीं में.

First published: July 3, 2020, 7:31 PM IST





Source link