MPBSE 10th Result 2020: दसवीं की परीक्षा में कैसे बने 15 टॉपर, समझिए 300 और 400 नंबर का पूरा ​गणित | board-results – News in Hindi

MPBSE 10th Result 2020: दसवीं की परीक्षा में कैसे बने 15 टॉपर, समझिए 300 और 400 नंबर का पूरा ​गणित | board-results – News in Hindi


MP Board ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.

MPBSE 10th Result 2020: इस बार की टॉपर्स लिस्ट में काफी बड़ी संख्या में छात्रों के नाम हैं. उदाहरण के लिए टॉप टेन लिस्ट में देखें तो इस बार कुल 360 छात्र हैं जबकि सिर्फ पहले ही स्थान पर 15 छात्र हैं.

भोपाल.  एमपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा (MP Board 10th Result 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन इस बार की टॉपर्स लिस्ट में काफी बड़ी संख्या में छात्रों के नाम हैं. उदाहरण के लिए टॉप टेन लिस्ट में देखें तो इस बार कुल 360 छात्र हैं जबकि सिर्फ पहले ही स्थान पर 15 छात्र हैं. इसके अलावा एक और खास बात इस लिस्ट में देखने को मिली. कुछ छात्रों का पूर्णांक इस लिस्ट में 300 था तो कुछ छात्रों का पूर्णांक 400 था. यहां कुछ लोगों के मन में भ्रम की स्थिति है. लेकिन हम आपको बताते हैं कि इस 300 और 400 अंकों का गणित क्या है और कैसे पहले स्थान पर 15 छात्रो नें जगह बना ली.

एमपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए यहां रजिस्टर करें-

अपनाया गया ‘बेस्ट ऑफ 3/4’ फॉर्मूला
दरअसल, इस साल पूरे देश में चल रहे कोरोना वायरस के कारण एमपी बोर्ड परीक्षा को बीच में ही रोकनी पड़ी थी. उस वक्त तक इंग्लिश मीडियम के 4 विषय और हिंदी मीडियम के 5 विषयों की परीक्षा हो गई थी. बाद में हिंदी मीडियम के बचे हुए एक विषय और इंग्लिश मीडियम के दो विषयों में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया.

अब इंग्लिश मीडियम और हिंदी मीडियम के जिन विषयों की परीक्षाएं हो गई थीं उनमें ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ और ‘बेस्ट ऑफ फोर’ फॉर्मूला लगाया गया. यानी कि इंग्लिश मीडियम के चार विषयों में से जिन तीन विषयों में सबसे ज्यादा अंक थे उनमें 300 पूर्णांक के आधार पर मेरिट लिस्ट बनी जबकि हिंदी मीडियम के 4 विषयों के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनी. इसका पूर्णांक 400 था. इसीलिए इस बार पहले स्थान पर 15 छात्र रहे और शायद टॉप टेन लिस्ट में 360 छात्रों का नाम है.

MPBSE Result 2020 10th-12th: ऐसे चेक करें
1. रिजल्ट जारी होने के बाद ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाएं
2. वेबसाइट पर 10वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
3. जरूरी डीटेल्स डालने के बाद सबमिट करें

4. आपका रिजल्ट स्‍क्रीन पर आपके सामने आ जाएगा. रिजल्ट को का प्रिंट निकाल लें या इसे सेव कर लें.


स्थगित करनी पड़ी थी परीक्षा

बता दें क‍ि 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं कोरोना महामारी के चलते स्थगित थीं. 2 और 3 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं केवल 19 मार्च तक ही चल सकी थी. स्थगित परीक्षाओं को लेकर 17 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए दसवीं के बचे हुए पेपर नहीं लिए जाएंगे. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से आयोजित की जाएंगी. 9 जून से 16 जून तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई.





Source link