दसवीं के एग्जाम में 11.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए.
MP Board Exam MPBSE 10th Result 2020: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट, 2020 का रिजल्ट जारी हो गया है: Madhya Pradesh Board 10th Result: हर बार की तरह इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड के दसवीं के टॉपर्स को बोर्ड कार्यालय नहीं बुलाया गया. कोरोना वायरस के चलते ये फैसला किया गया है.
15 टॉपर, सभी के सौ प्रतिशत अंक
इस बार 100 प्रतिशत अंकों के साथ रिकॉर्ड 15 टॉपर बने हैं. इनमें से अकेले गुना से तीन टॉपर हैं. कुल 560474 परीक्षार्थी सफल हुए. इनमें से 342390 छात्र प्रथम श्रेणी में तो 215162 द्वितीय श्रेणी में पास हुए. वहीं 2922 छात्र तृतीय परीक्षा में पास हुए. 1444 छात्रों के परीक्षाफल अंकों की पुष्टि नहीं हो सकी है. उनके नतीजे बाद में जारी किए जाएंगे. दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर दसवीं के नतीजे उपलब्ध हैं.छात्राओं ने मारी बाजी
इस साल एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी. कुल 60.59 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि छात्राओं के पास होने में ये प्रतिशत 65.87 दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश बोर्ड की पिछले साल हुई दसवीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था.
नीमच जिला सबसे आगे
जहां तक जिलों के प्रदर्शन की बात है तो इस मामले में नीमच अव्वल रहा. नीमच में दसवीं का रिजल्ट 79.13 प्रतिशत रहा, जबकि दूसरे नंबर पर देवास का रिजल्ट 78 प्रतिशत रहा. मंदसौर 75.53 प्रतिशत के साथ तीसरे, शाजापुर 73.02 फीसदी के साथ चौथे और उज्जैन 71.16 प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर रहा.
वेबसाइट पर ऐसे देखें नतीजे
स्टेप 1 : एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 : रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : रोल नंबर समेत अन्य डिटेल भर दें.
स्टेप 4 : डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन दबाते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5 : रिजल्ट को अपने पास सेव कर लें. साथ ही संभव हो तो प्रिंट भी ले लें.
एमपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पिछले साल 61.32 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. साल 2019 में परिणाम 15 मई को सुबह 11 बजे जारी किया गया था. अगर 2018 की बात करें तो दसवीं का परिणाम 66 फीसदी रहा था. इस लिहाज से पिछले साल रिजल्ट करीब 5 फीसदी कम रहा. हालांकि 2017 के रिजल्ट से तुलना करें तो स्थिति बेहद खराब थी. 2017 में एमपी बोर्ड की दसवीं क्लास के एग्जाम में 49.86 फीसदी बच्चे ही पास हुए थे.
ये भी पढ़ें
बड़ा कदम : 23 साल का इंतजार खत्म, प्रसार भारती ने गठित किया रिक्रूटमेंट बोर्ड
बड़ी खबर: प्राइमरी कक्षाओं के लिए NCERT ने जारी किया कैलेंडर, यहां चेक करें
3 से 19 मार्च तक हुई परीक्षा, दो पेपर में दिया गया जनरल प्रमोशन
मध्य प्रदेश बोर्ड के दसवीं कक्षा के एग्जाम इस साल 3 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित किए गए थे. 19 मार्च के बाद प्रस्तावित दो पेपर कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिए गए थे. यही वजह है कि इस बार राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर दसवीं के दो विषयों में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है.
First published: July 4, 2020, 12:00 PM IST