MPBSE 10th Result 2020: CM शिवराज ने दी सफल बच्चों को बधाई, कही ये बात | bhopal – News in Hindi

MPBSE 10th Result 2020: CM शिवराज ने दी सफल बच्चों को बधाई, कही ये बात | bhopal – News in Hindi


सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल तस्वीर)

MPBSE 10th Result 2020 : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट (Exam Result) जारी होने के बाद से ही टॉपर और सफल बच्चों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट (Exam Result) जारी होने के बाद से ही टॉपर और सफल बच्चों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने भी 10वीं बोर्ड में सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी है. सीएम शिवराज ने एक ट्वीट कर बच्चों को बधाई दी. सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मेरे प्यारे बच्चों, आज 10वीं का एमपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आया है. परीक्षा में सफल सभी बच्चों को बधाई. तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल हो. माता-पिता और प्रदेश का नाम रौशन करो. मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं’.

बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को दोपहर 12 बजे 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी किए. इस साल 10वीं में कुल 62.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं. ये परिणाम पिछले साल की अपेक्षा थोड़ा बेहतर माना जा रहा है. क्योंकि पिछले साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 61.32 प्रतिशत विद्यार्थी ही सफल हुए थे. ऐसे में इस बार के परिणाम में 1.52 फीसदी बढ़े हैं. एमपीबीएसई द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 9 लाख 1 हजार 427 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे.

रेगुलर छात्राएं ज्यादा पास
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं और 8,93,336 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश द्वारा कराई जाने वाली हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दिनांक 01 मार्च 2020 से 19 मार्च 2020 के मध्य सम्पन्न कराई गई है. हाईस्कूल परीक्षा में इस साल 62.84% रेगुलर स्टूडेंट तथा 18.95% प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए और कुल 60.09% रेगुलर छात्र तथा 65.87% रेगुलर छात्रायें पास हुई हैं.





Source link