Bayern Munich win 8th straight Bundesliga title beat Werder Bremen Bundesliga Winner News Updates | बायर्न म्यूनिख ने लगातार 8वां बुंदेसलिगा खिताब जीता, लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 58 में से 30 बार चैम्पियन बना

Bayern Munich win 8th straight Bundesliga title beat Werder Bremen Bundesliga Winner News Updates | बायर्न म्यूनिख ने लगातार 8वां बुंदेसलिगा खिताब जीता, लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 58 में से 30 बार चैम्पियन बना


  • Hindi News
  • Sports
  • Bayern Munich Win 8th Straight Bundesliga Title Beat Werder Bremen Bundesliga Winner News Updates

18 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बायर्न म्यूनिख ने वेर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराया है। टीम के लिए अकेला गोल रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने 43वें मिनट में किया था।

  • पॉइंट टेबल में बायर्न म्यूनिख 76 अंक के साथ टॉप पर काबिज, लीग में 2 मैच और खेलना है
  • बुंदेसलिगा के इस सीजन में अब 23 मैच बाकी, आखिरी मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा

जर्मनी में कोरोनावायरस के बीच खेली जा रही फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा खिताब पर बायर्न म्यूनिख ने कब्जा जमा लिया है। बायर्न लगातार 8वीं बार चैम्पियन बना। बुंदेसलिगा की शुरुआत 1963 में हुई थी। तब से अब तक बायर्न ने 58 में से सबसे ज्यादा 30 बार यह खिताब जीता है।

बायर्न ने मंगलवार को ही वेर्डर ब्रेमेन क्लब को 1-0 से हराया है। टीम के लिए अकेला गोल रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने 43वें मिनट में किया था। बायर्न ने पिछले मैच में बोरुसिया मोचेंगलादबाख को 2-1 शिकस्त दी थी।

76 पॉइंट के साथ बायर्न टॉप पर
वेर्डर के खिलाफ जीत के साथ ही बायर्न ने 29वां खिताब पक्का कर लिया। बायर्न पॉइंट टेबल में 76 अंक के साथ टॉप पर काबिज है। दूसरे नंबर पर काबिज बोरुसिया डॉर्टमंड के 66 पॉइंट हैं। पॉइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाला क्लब ही चैम्पियन होता है।

बायर्न को अब भी दो मैच खेलना है
बुंदेसलिगा के इस सीजन में अभी 23 मैच और बचे हैं। आखिरी मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा। अपना खिताब पक्का कर चुकी बायर्न को अभी दो मैच और खेलना है। कोरोनावायरस के कारण सीजन को 8 मार्च को रोक दिया गया था। इसके बाद बगैर दर्शकों के इसे दोबारा 16 मई से शुरू किया गया था।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
बायर्न म्यूनिख 32 24 4 4 76
बोरुसिया डॉर्टमंड 31 20 5 6 66
आरबी लीपजिग 31 17 3 11 62
बोरुसिया मोचेंगलादबाख 32 18 9 5 59
लेवरकुसेन 31 17 8 6 57

लेवनडॉस्की 5वीं बार बुंदेसलिगा के टॉप स्कोरर बने।

पोलैंड के स्टार फुटबॉलर लेवनडॉस्की ने बुंदेसलिगा के इस सीजन में 31 गोल पूरे कर लिए हैं। यह उनका किसी भी सीजन में सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है। साथ ही लेवनडॉस्की 5वीं बार लीग के टॉप स्कोरर बने हैं। वे पहले ही पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के बाद लगातार 5 सीजन में 40 से ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

दो सीजन में लेवनडॉस्की ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा
लेवनडॉस्की ने हर साल शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मेसी और रोनाल्डो के आगे वे हमेशा ही अनदेखे किए जाते रहे। पिछले 11 बैलन डी’ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं। हालांकि, पिछले 5 में से 2 सीजन में लेवनडॉस्की ने रोनाल्डो को गोल के मामले में पीछे छोड़ा है।

0



Source link