Attack on mineral staff for catching illegal sand in Singrauli, three bruises including mineral inspector, stone pelting on forest staff in Morena | सिंगरौली में अवैध रेत पकड़ने गए खनिज अमले पर हमला, खनिज इंस्पेक्टर समेत तीन लहूलुहान; मुरैना में वन अमले पर पथराव

Attack on mineral staff for catching illegal sand in Singrauli, three bruises including mineral inspector, stone pelting on forest staff in Morena | सिंगरौली में अवैध रेत पकड़ने गए खनिज अमले पर हमला, खनिज इंस्पेक्टर समेत तीन लहूलुहान; मुरैना में वन अमले पर पथराव


  • मुरैना में रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर पथराव किया और रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ा ले गए
  • सोमवार को हुई घटना की खबर लगते ही पुलिस और खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 07:11 PM IST

सिंगरौली/मुरैना. सिंगरौली जिले में अवैध रेत पकड़ने गए खनिज अमले पर हमला किया गया है। घटना बरगमा थाना इलाके के बरगवां रोड राजासरई के पास की है। हमले में खनिज इंस्पेक्टर समेत एक सैनिक और चालक घायल हो गए। खनिज इंस्पेक्टर के सिर में गंभीर चोट आई हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, मुरैना में रविवार शाम को रेत माफिया ने वन विभाग के अमले पर पथराव कर दिया और रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राॅली को छुड़ा ले गए। 

इधर, सिंगरौली में सोमवार सुबह हुई घटना की खबर मिलते ही पुलिस और खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना की सूचना पर बरगवां पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। 

मुरैना: रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर पथराव किया

पोरसा इलाके में रविवार की शाम 6 बजे रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर पथराव किया और चंबल रेत से भरे जब्त ट्रैक्टर-ट्राॅली काे छुड़ा ले गए। मामले में पुलिस ने रेंजर दीपक शर्मा की शिकायत पर आरोपी सत्ते तोमर और अन्य 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वन विभाग के रेंजर दीपक शर्मा टीम के साथ रविवार की शाम 6 बजे जौटई रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी समय वन विभाग की टीम को खेरली रोड से ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। टीम ने इसे पकड़ लिया।

रेंजर रेत वाहन को जब्त कर पोरसा थाने लेकर आ रहे थे। इससे पहले ही रास्ते में आरोपी सत्ते पुत्र बड़े लला तोमर निवासी रैपुरा 10 लोगों को साथ लेकर वहां आ गया और उसने पथराव कर रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राॅली छुड़ा ली। रेंजर का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्राॅली चंबल के खुर्द रायपुर घाट से रेत भरकर आ रहा था। आरोपी सत्ते तोमर, लोगों से रंगदारी वसूलकर चंबल के घाटों से रेत का खनन और परिवहन करा रहा है।



Source link