Indore News In Hindi : Vande Bharat Mission/Indore Airport News Updates; Indians Stranded Expected To Arrive Next Week From Sharjah And Ukraine | विदेश में फंसे भारतीयों को लेकर शारजाह से 12 को, 14 जुलाई को यूक्रेन से आएगी स्पेशल फ्लाइट

Indore News In Hindi : Vande Bharat Mission/Indore Airport News Updates; Indians Stranded Expected To Arrive Next Week From Sharjah And Ukraine | विदेश में फंसे भारतीयों को लेकर शारजाह से 12 को, 14 जुलाई को यूक्रेन से आएगी स्पेशल फ्लाइट


  • अब तक दुबई में 210 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, यह वर्तमान शेड्यूल की आखरी फ्लाइट

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 06:36 PM IST

इंदौर. विदेश में फंसे भारतीयों को लेकर अगले सप्ताह दो फ्लाइट इंदौर आएगी। एक फ्लाइट 12 जुलाई को शारजाह से, दूसरी फ्लाइट 14 जुलाई को यूक्रेन से। दोनों ही जगहों से एक-एक फ्लाइट पहले इंदौर आ चुकी है। वंदे भारत मिशन के तहत यह फ्लाइट इंदौर आएगी।

दुबई में रहने वाले चंद्रशेखर भाटिया के अनुसार दुबई में 210 से ज्यादा लोगों ने फिलहाल रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें ज्यादातर लोग इंदौर के है। उन्होंने कहा इससे पहले शारजाह से एक फ्लाइट से 25 जून को यात्री इंदौर आ चुके है। वहीं, एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार एयर इंडिया की 30 जून को यूक्रेन से दिल्ली होते हुए एक फ्लाइट इंदौर आ चुकी है। दूसरी फ्लाइट 14 जुलाई को आएगी। वंदे भारत मिशन के तहत यह वर्तमान शेड्यूल की आखरी फ्लाइट है।



Source link