Ratlam News In Hindi : Corona Yodavas honored by tying safas with flower garlands | फूल माला पहनाकर साफा बांधकर कोरोना योद्वाओं को सम्मानित किया

Ratlam News In Hindi : Corona Yodavas honored by tying safas with flower garlands | फूल माला पहनाकर साफा बांधकर कोरोना योद्वाओं को सम्मानित किया


दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 06:36 AM IST

शामगढ़. नगर में परशुराम सेना एवं सकल ब्राह्मण समाज के द्वारा भारत व्यापी लॉकडाउन में अपने स्वास्थ्य और परिवार की चिंता किए बिना राष्ट्रहित एवं जनता के प्रति जिन योद्धाओं ने नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया, ऐसे कर्मशील कोरोना योद्धाओं के अदम्य साहस, समर्पण, त्याग एवं जनहित के प्रति समर्पण भावनाओं को देखते हुए ऐसी प्रतिभाओं का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ में पदस्थ बीएमओ डॉ. राकेश पाटीदार, डॉ. मनीष दानगढ़, मनीष पंजाबी, गोपाल वर्मा को पुष्प माला पहनाकर, साफा बांधकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नगर परिषद सीएमओ जगदीश दानगढ़, धर्मेंद्र उपाध्याय, तहसीलदार आरएल मुनिया, पटवारी नितिन कटलाना, थाना प्रभारी अरविंदसिंह राठौर को पुष्प माला पहनाकर साफा बांधकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।



Source link