Tractor Robbery; Bhopal Police Arrested Two Criminals For Selling Stolen Betul Tractor | बैतूल से चोरी करके लाए ट्रैक्टर को भोपाल में बेचने की कोशिश कर रहे चोरों को पुलिस ने पकड़ा, दो ट्रैक्टर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

Tractor Robbery; Bhopal Police Arrested Two Criminals For Selling Stolen Betul Tractor | बैतूल से चोरी करके लाए ट्रैक्टर को भोपाल में बेचने की कोशिश कर रहे चोरों को पुलिस ने पकड़ा, दो ट्रैक्टर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार


  • ट्रांसपोर्ट नगर भोपाल में खपाने की नीयत से घूमते मिले पुलिस को

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 07:37 PM IST

भोपाल. भोपाल की बिलखिरिया थाना पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बैतूल से ट्रैक्टर चोरी कर भोपाल के ट्रांसपोर्ट नगर में खपाने की नियत से घूम रहे थे। पकड़े गए तीन आरोपियों से पुलिस ने 2 ट्रैक्टर जब्त किए हैं।  

बिलखिरिया पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर सेदो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उन्होंने अपना नाम होशंगाबाद निवासी नीलेश चोरे और गोविंदपुरा निवासी सुनील चोरे बताया। वह बिना नंबर का ट्रैक्टर लेकर खड़े हुए थे। ट्रैक्टर के कागजात मांगने पर आरोपी बहाने बनाने लगे। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए बायपास पुलिस चौकी ले आई। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बैतूल जिले के थाना चिचोली इलाके से 9 जून को ट्रैक्टर चोरी करना कबूल कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके बताए पते बागसेवनिया से एक और चोरी किया गया ट्रैक्टर जब्त किया। पुलिस ने यहां से चिक्की उर्फ विनोद उर्फ दीपक सेन को भी गिरफ्तार किया।



Source link