नई दिल्ली: साउथैम्पटन के मैदान में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई यानि आज से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से 13 मार्च 2020 के बाद से किसी भी तरह की क्रिकेट नहीं खेली गई और कई बड़ी सीरीज को टाला जा चुका है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है.
यह भी पढ़ें- ENG vs WI: आज 117 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी, 46 साल में पहला ऐसा मौका
आखिरी बार जब वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज साल 2019 में हुई थी, जब इंग्लैंड को वेस्टइंडीज ने 2-1 से मात दी थी. हालांकि ये सीरीज मेहमान वेस्टइंडीज के लिए जरा भी आसान नहीं होने वाली है, लेकिन इंग्लैंड को घरेलू हालातों का फायदा मिल सकता है. हालांकि इंग्लैंड की टीम के रेग्युलर कप्तान जो रूट इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, उनकी गैरमौजूदगी में बेन स्टोक्स टीम की कमान संभालेंगे.
How to follow our Test series against West Indies!
— England Cricket (@englandcricket) July 7, 2020
साउथैम्पटन टेस्ट: 8-12 जुलाई, 2020
वक्त: दोपहर 3:30 बजे से (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम)
मैदान: रोज बाउल, साउथैम्पटन
TRAINING DAY: The #MenInMaroon put in some WORK today! WI are finalizing preparations for the first test of the Sandals Tour of England 2020, starting on Wednesday! #CricketIsBack #MenInMaroon #WIReady pic.twitter.com/ZPzYbzA05p
— Windies Cricket (@windiescricket) July 6, 2020
पिच रिपोर्ट
इंग्लैंड में अभी गर्मी शुरू हुई है और महामारी की वजह से फिलहाल यहां कोई काउंटी क्रिकेट नहीं खेला गया है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को इस मैदान में काफी मदद मिल सकती है. यहां की विकेट आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है, लेकिन जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पिच का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
The Ageas Bowl, Southampton
Waiting for international cricket to resume pic.twitter.com/0Xw87CMGvw
— ICC (@ICC) July 8, 2020
मैच प्रेडिक्शन
इंग्लैंड की टीम अपने घरेलू हालातों में खेलने जा रही है ऐसा में इसका फायदा मेजबान को जरूर मिलेगा. हालांकि वेस्टइंडीज अगर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी होने में कामयाब रहते हैं, तो मैच का रुख पलट सकता है. हालांकि दोनों टीमों की तुलना की जाए, तो इंग्लैंड की टीम ही पलड़ा भारी दिख रहा है, वो इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबले, जैक क्राउली, ओली पोप, जो डेन्यू, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैम्पबेल, जेरमाइन ब्लैकवुड, शाई होप, शामराह ब्रुक्स, रोस्टन चेस, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), केमार रोच, शैनन गेब्रियल और अल्जारी जोसेफ.
Introducing our 81st Test captain @benstokes38 pic.twitter.com/xEbiBSwMYd
— England Cricket (@englandcricket) July 7, 2020
कैसे देखें मैच- भारतीय क्रिकेट फैंस इस मैच का लाइव एक्शन सोनी के चैन सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर देख सकते हैं.