विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने BJP सरकार पर साधा निशाना.
Vikas Dubey Arrested: उज्जैन में यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी को प्रायोजित सरेंडर बताते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने भाजपा सरकार और पार्टी के एक नेता पर निशाना साधा.
विकास दुबे की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यह तो उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए प्रायोजित सरेण्डर लग रहा है. मेरी सूचना है कि मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के सौजन्य से यह संभव हुआ है.
जय महाकाल.’ दिग्विजय सिंह ने विकास दुबे की गिरफ्तारी की न्यायिक जांच की मांग की है. इधर, पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यूपी के कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर , 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के उज्जैन में महाकाल मंदिर में ख़ुद सरेंडर करने की घटना की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिये. इसमें किसी बड़ी सियाशी साज़िश की बू आ रही है.’
मैं शिवराज जी से विकास दुबे की गिरफ़्तारी या सरेंडर की न्यायिक जॉंच की मॉंग करता हूँ। इस कुख्यात गेंगस्टर के किस किस नेता व पुलिसकर्मियों से सम्पर्क हैं जॉंच होना चाहिए। विकास दुबे को न्यायिक हिरासत में रखते हुए इसकी पुख़्ता सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि सारे राज़ सामने आ सकें
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2020
जिन्होंने अपने भ्रष्टाचार व घोटालों से उज्जैन महाँकाल की नगरी को भी नहीं छोड़ा , वो क्या सोचते है कि भगवान महाँकाल उनको माफ़ कर देंगे।
अभी उन्होंने भगवान महाँकाल को जाना नहीं।
उनको उनके पापो की सजा हर हाल में मिलेगी।
भगवान महाकाल उनको बख्शने वाले नहीं।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 9, 2020
इतने बड़े इनामी अपराधी के जिसको पुलिस रात- दिन खोज रही है,उसका कानपुर से सुरक्षित मध्यप्रदेश के उज्जैन तक आना और महाँकाल मंदिर में प्रवेश करना और ख़ुद चिल्ला- चिल्लाकर ख़ुद को गिरफ़्तार करवाना,कई संदेह को जन्म दे रहा है,किसी संरक्षण की और इशारा कर रहा है,इसकी जाँच होना चाहिये
2/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 9, 2020
उज्जैन में विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में भी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मामले को लेकर कहा कि जिस तरह से विकास दुबे वीआईपी पास से महाकाल मंदिर में एंट्री करता है, इससे यह सवाल उठाता है कि उसके आत्मसर्पण में किसने मदद की? अगर उसकी गिरफ़्तारी हुई भी तो पुलिस के किसी अधिकारी का बयान आना चाहिए था. लेकिन एमपी के गृहमंत्री ने बयान जारी कर कहा कि विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ की जा रही है. लल्लू ने कहा कि दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. उसकी मदद की गई है.