उज्जैन में खुद को विकास दुबे बताने वाला शख्स
डीजीपी (DGP) और इंटेलिजेंस ADG उज्जैन पुलिस (POLICE) के संपर्क में हैं.
बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर परिसर में पहुँच कर इस शख्स ने चिल्ला चिल्ला कर खुद को विकास दुबे बताया. उसे फौरन मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया और फौरन पुलिस को सूचना दी. महाकाल थाना पुलिस उसे गाड़ी मे बैठाकर कंट्रोल रूम की तरफ रवाना हो गयी. (विस्तृत खबर का इंतज़ार है.) (उज्जैन से आनंद निगम, इंदौर से विकास सिंह चौहान का इनपुट)