अशोक पंडित
विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की है.
बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा- ”योगी आदित्यनाथ जी ने जो डर का माहौल बनाया था, ये उसी का नतीजा है कि विकास दुबे अपने बिल से बाहर निकलने को मजबूर हुआ. अब ये सरेंडर हो या फिर गिरफ्तारी, ये सिर्फ और सिर्फ योगी के डर की वजह से हुआ है.”
The fear psychosis created by @myogiadityanath ji created an environment where a criminal like #VikasDubey was literally smoked out of his hole. It’s a surrender or an arrest only possible because of the fear noose created by Yogi @UPGovt
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 9, 2020
‘तिवारी’ नाम का एक शख्स कर रहा था विकास की मदद
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक तिवारी नाम के एक शख्स ने उसकी मदद की. उसी ने ही विकास दुबे को महाकाल मंदिर तक पहुंचाया. जहां पर उसने खुद को पकड़वाया. उसने बड़े शातिर अंदाज में उसने कैमरे के सामने कहा कि वह विकास दुबे है कानपुर वाला. वह यह जानता था कि यही एक तरीका है जिससे वह एनकाउंटर से बच सकता है. क्योंकि अभी तक उसके पांच गुर्गे मार गिराए गए हैं.
होमगार्ड ने दी सीनियर को जानकारी
जानकारी के मुताबिक, महाकाल मंदिर में तैनात एक होमगार्ड ने उसकी जानकारी अपने पलटन कमांडर को दी. उसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद वह खुद ही चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगा कि वह कानपुर वाला विकास दुबे है.